
Coronavirus
सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने कोरोना वायरस से जुड़ी फर्जी खबरों को सोशल मीडिया कंपनियों से तत्काल हटाने को कहा है.
मंत्रालय ने मीडिया की खबरों के हवाले से कहा है कि सोशल मीडिया मंचों पर भ्रामक/ असत्य खबरों और कंटेंट को घुमाने का चलन बन गया है. लोग कोरोना वयरस के बारे में बिना ज्ञात स्रोत के आंकड़े और रिपोर्ट इन मंचों के माध्यम से आपस में शेयर कर रहे हैं, जिससे लोगों में डर पैदा हो रहा है.
(ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस का कहर! Amazon पर आधा किलो भिंडी 400 रुपये के पार, इनके दाम में भी उछाल)
सरकार ने सोशल मीडिया कंपनियों से जागरूकता फैलाने की अपील की है ताकि उनका इस्तेमाल करने वाले इस माहमारी के बारे में मंच पर भ्रामक कंटेंट न फैलाएं और इन मंचों पर कोरोना संक्रमण के बारे में केवल ‘प्रमाणिक सूचनाएं’ ही डालें.जागरुकता के लिए सरकार ने लॉन्च किया WhatsApp चैटबोट
कोरोना वायरस को लेकर जागरुकता वाले मैसेज के साथ फेक मैसेज भी खूब फैलाया जा रहा है. ऐसे में इस तरह की खबरों पर रोक और इससे जुड़ी सही सूचना देने के लिए भारतीय सरकार (Government of India) ने वॉट्सऐप चैटबोट ‘MyGov Corona Helpdesk’ बनाया है. इस चैटबोट के ज़रिए यूज़र वॉट्सऐप पर COVID-19 से जुड़ा कोई भी सवाल पूछ सकेंगे.
इसके अलावा गूगल ने कोरोना वायरस से जुड़ी एजुकेशनल Coronavirus वेबसाइट लॉन्च की है. इस वेबसाइट में महामारी के बारे में सुरक्षा और ऑफिशियल जानकारियां दी गई हैं.
(इनपुट-भाषा से)
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए ऐप्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 23, 2020, 3:53 PM IST