कोरोना वायरस से निपटने के लिए दिल्ली सरकार इस साल 3 करोड़ और अगले वित्त वर्ष के लिए 50 करोड़ की राशि का प्रावधान किया है.
मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) से निपटने के लिए दिल्ली सरकार इस साल 3 करोड़ और अगले वित्त वर्ष के लिए 50 करोड़ रुपये की राशि देने का प्रावधान किया है.
मनीष सिसोदिया ने बिजली में सब्सिडी आगामी वितीय वर्ष में जारी रहने का ऐलान किया है. इसके लिए 2820 करोड़ रुपये की राशि रखी गई है. साथ ही अब दिल्ली में भी केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत लागू करने का बडा ऐलान किया गया है. आयुष्मान भारत योजना अब तक केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में लागू नहीं की थी, जिसके चलते बीजेपी और आम आदमी पार्टी में यह एक बड़ा मुद्दा भी बना था.
बता दें कि कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए दिल्ली में आज से 31 मार्च तक के लिए लॉकडाउन (Lockdown) लागू कर दिया गया है. इसी बीच आज दिल्ली विधानसभा का एकदिवसीय बजट (Delhi Budget-2020) सत्र भी चल रहा है. बजट सत्र को चार दिन से कम करके एक दिन का कर दिया गया है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा था कि ‘आज दिल्ली विधानसभा में बजट पेश किया जाएगा. दिल्ली में लॉकडाउन होने के बावजूद ये करना आवश्यक है, क्योंकि बजट पास किए बगैर सरकार 1 अप्रैल से पैसे खर्च नहीं कर पाएगी.’
दिल्ली विधानसभा के एक दिवसीय बजट सत्र में इकनॉमिक सर्वे आउटकम बजट और साल 2020-2021 का बजट पेश किया गया.ये भी पढ़ें:
Coronavirus से लड़ने के लिए दिल्ली का LNJP अस्पताल कितना तैयार है?
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए दिल्ली-एनसीआर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 23, 2020, 3:26 PM IST