दिल्ली में लॉकडाउन के कारण उबर ने अपनी सेवाएं बंद कर दी हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
देश की राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण के खतरे को देखते हुए लॉकडाउन का ऐलान किया है. इसे देखते हुए मेट्रो और रेल सेवाएं पहले ही बंद की जा चुकी हैं.
कैब से प्रतिदिन हजारों की तादाद में लोग अपने गंतव्य तक जाते हैं. बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण के तीसरे चरण में जाने से रोकने के लिए आवागमन के माध्यमों को बंद किया जा रहा है, ताकि संक्रमण के खतरे को कम किया जा सके. लॉकडाउन का उद्देश्य लोगों को एक-दूसरे के संपर्क में आने से रोकना है, ताकि कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके.
Delhi: Amid the lockdown announced by the Delhi government, cab operator Uber temporarily suspends all ride services in the city. pic.twitter.com/w6UD9RRw8s
— ANI (@ANI) March 23, 2020
23 से 31 मार्च तक दिल्ली में लॉकडाउन
कोरोना के बढ़ते कहर के बीच अब देश भर में राज्य सरकारें लॉकडाउन कर रही हैं. इसी क्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी खतरे को बढ़ता देख 23 से 31 मार्च तक के लिए राजधानी को लॉकडाउन करने का आदेश दिया है. अब इस अवधि में अनिवार्य और आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सभी प्रतिष्ठान, निजी कार्यालय बंद रखे जाएंगे.
बॉडर सील
इसके साथ ही दिल्ली की सीमाएं भी सील कर दी गई हैं, जिसके चलते कोई भी ट्रक, बस या अन्य वाहन राजधानी में प्रवेश नहीं कर सकेगा. केवल अनिवार्य और आपातकालीन वस्तुओं को लाने वाले वाहनों को ही प्रवेश दिया जाएगा. रेलवे और मेट्रो की सेवाएं भी इस दौरान पूरी तरह से बंद रहेंगी. इसके साथ ही कंस्ट्रक्शन के सभी कामों पर रोक लगा दी गई है. सभी मंदिर व मस्जिद श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेंगे.
लंबी दूरी की ट्रेनें भी रद्द
देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने भी बड़ा फैसला लिया है. देशभर में 31 मार्च तक सभी यात्री ट्रेनों को बंद कर दिया गया है. रेलवे ने बताया है कि सभी लंबी दूरी की ट्रेनें, एक्सप्रेस और इंटरसिटी ट्रेन (प्रीमियम ट्रेन भी शामिल) का परिचालन 31 मार्च की रात 12 बजे तक बंद रहेगा. यात्री टिकट रद्द होने के बाद 21 जून तक रिफंड ले सकेंगे.
ये भी पढ़ें –
Coronavirus: शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन को बंद करने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज
कोरोना को लेकर झारखंड में भी लॉकडाउन, 31 मार्च तक सभी सरकारी दफ्तर बंद
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए दिल्ली-एनसीआर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 23, 2020, 9:20 AM IST