संक्रमण के डर से घबराया एयर एशिया का पायलट
एयर एशिया की फ्लाइट I5-732 में बैठे एक व्यक्ति ने जैसे ही छीकना शुरू किया वैसे ही पायलट कॉकपिट के इमरजेंसी गेट से बाहर कूद गया.
ये था पूरा वाकया
शुक्रवार को पुणे एयरपोर्ट से एयर एशिया की फ्लाइट I5-732 दिल्ली के लिए उड़ान भरने की तैयारी कर रही थी. सारे पैसेंजर अपनी सीटों पर बैठ चुके थे. तभी आगे बैठे एक व्यक्ति ने अचनाक से छींकना शुरू कर दिया. पैसेंजर को छींकता देख वहां बैठे सभी पैसेंजर घबरा गए और लोगों के बीच हड़कंप मच गया. जैसे ही इस बात की जानकरी कॉकपिट में बैठे पायलट को मिली वो इमरजेंसी एक्जिट से बाहर कूद गया.
#WATCH: Pilots of Air Asia Pune to Delhi flight step out of the flight through rear gate after passengers possibly infected with #Covid19 sat in Row 1 of the flight. The passengers were later tested negative. (March 20) https://t.co/ot46QKZPSb pic.twitter.com/xnsvTeLd24
— ANI (@ANI) March 22, 2020
पिछला दरवाजे से निकले सभी पैसेंजर बाहर
पायलट के कूद जाने के बाद बाके के क्रू मेंबर्स ने पिछला दरवाजा खोल लोगों को बाहर निकाला सिर्फ संदिग्ध व्यक्ति को आगे के दरवाजे से बाहर निकाला गया. बाद में सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई जिसमें सभी व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगिटिव आई. संदिग्ध व्यक्ति को सर्दी हो गई थी. इसके बाद पूरे प्लेन में एंटी इन्फेक्शन छिड़काव किया गया.
ये भी पढ़ें : Coronavirus: मोर्चे पर डटे स्वास्थ्यकर्मी संक्रमण से खुद को ऐसे रखें दूर
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 23, 2020, 9:48 AM IST