जनता कर्फ्यू के दौरान राज्यवर्धन सिंह राठौर ने शंख बजाकर जताया आभार
बीजेपी सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर (Rajyavardhan Singh Rathore) ने भी शंख बजाकर डॉक्टरों, मेडिकल स्टाफ और सभी अधिकारियों का धन्यवाद किया.
राज्यवर्धन ने ट्वीट किया, ‘मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जनता कर्फ्यू के लिए शुक्रिया करता हूं. उन्होंने हमें आगे बढ़ाने का मौका दिया. साथ ही उन्होंने कोरोनो वायरस पीड़ितों की रक्षा करने के लिए डॉक्टरों, मेडिकल स्टाफ और सभी अधिकारियों को धन्यवाद किया. इतना ही बीजेपी सांसद ने कोरोना के खिलाफ एकजुट होने के लिए देशवासियों को भी धन्यवाद किया.’
Thank you PM @narendramodi ji for leading us.Thank you doctors, medical staff and all officials for protecting us.
Thank you citizens of India for uniting against #CaronaVirus#JantaCurfew #5baje5minute #clapforourcarers #Shankh #Covid_19india #clapping pic.twitter.com/CmXVnfJjgJ— Col Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) March 22, 2020
पिता ने बजाई घंटी
वहीं, रविवार शाम बीजेपी सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर ने जयपुर में घंटी बजाते अपने पिता का विडियो शेयर किया. जिसमें उनके पिता घंटी बजाकर डॉक्टरों, मेडिकल स्टाफ और सभी अधिकारियों का धन्यवाद कर रहे हैं.
पीएम मोदी ने जताया लोगों का आभार
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर रविवार शाम 5 बजे लोग अपनी छतों और बालकनियों में आए और कोरोना वायरस के हीरोज़ का समर्थन करने के लिए ताली, थाली और घंटियां बजाईं. इसे लेकर ट्विटर पर काफी देर तक #5Baje5Minute ट्रेंड करता रहा. इसके बाद पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि- कोरोना वायरस की लड़ाई का नेतृत्व करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को देश ने एक मन होकर धन्यवाद अर्पित किया. देशवासियों का बहुत-बहुत आभार..
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे लिखा कि- ये धन्यवाद का नाद है, लेकिन साथ ही एक लंबी लड़ाई में विजय की शुरुआत का भी नाद है. आइए, इसी संकल्प के साथ, इसी संयम के साथ एक लंबी लड़ाई के लिए अपने आप को बंधनों (Social Distancing) में बांध लें.
बता दें देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 360 हो गई है. वहीं इस वायरस से मरने वालों की संख्या सात हो गई है.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 22, 2020, 11:54 PM IST