एअर इंडिया
कुछ ऐसे में मामले सामने आए हैं जहां कोरोना वायरस (Coronavirus) प्रभावित इलाकों से वापस आए एअर इंडिया क्रु मेंबर्स (Air India Crew members) से लोग गलत बर्ताव कर रहे. इसको लेकर एअर इंडिया ने प्रशासन और लोगों से खास अपील की है.
विदेशों में फंसे भारतीय को वापस ला रही एअर इंडिया
एअर इंडिया ने बताया कि कोरोना वायरस आउटब्रेक के बाद से ही विदेशों में फंसे भारतीय को वापस लाने के लिए सरकार के साथ मिलकर लगातार प्रयास कर रही है. वुहान से लेकर जापान, मिलान और रोम में फंसे लोगों को एअर इंडिया की फ्लाइट से वापस लाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: मैरियट ने कर्मचारियों को बिना पेमेंट छुट्टी पर भेजा, बॉस भी नहीं लेंगे सैलरीसुरक्षा के हर इंतजाम कर रही कंपनी
इसके लिए एअर इंडिया ने हर तरह की सावधानी बरती है ताकि क्रु मेंबर्स से लेकर यात्रियों की सुरक्षा का बेहतर ख्याल रखा जा सके. एअर इंडिया की मेडिकल टीम ने क्रु मेंबर्स को विशेष गाइडलाइंस जारी किया है. कंपनी ने पूरी तरह से ये सुनिश्चित किया है कि पर्याप्त हैंड सेनिटाइजर, ग्लव्स और मास्क मुहैया कराया जाए.
क्रु मेंबर्स की मेडिकल चेकअप की जा रही
कोरोना वायरस प्रभावित शहरों से आए क्रु मेंबर्स को अपने घर पर क्वारेनटाइन में भेजा रहा है. साथ ही, उन्हें प्रोटोकॉल के तहत मेडिकल चेकअप के लिए भी भेजा रहा है. एयरक्राफ्ट के कॉकपिट में Hazmat Suits तक मुहैया कराय गया है ताकि संंक्रमण की जानकारी के वक्त इनका इस्तेमाल किया जा सके. एअर इंडिया ने कहा, ‘ये सभी एहतियात और सुविधा मुहैया कराया जा रहा ताकि डॉक्टर्स, नर्स व अन्य एजेंसियों की तरह ही क्रु मेंबर्स अपनी ड्यूटी को पूरा करें.’
यह भी पढ़ें: COVID19: मास्क, सैनिटाइजर खरीदने के लिए 1,000 रुपये देगी ये सरकारी कंपनी
क्रु मेंबर्स के आस-पास के लोगों ने किया बुरा बर्ताव
लेकिन, कुछ जगहों पर क्रु मेंबर्स के करीबी, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन और पड़ोसी कोरोना वायरस संक्रमण के डर से उनके साथ गलत बर्ताव कर रहे हैं. कुछ मामलों में पुलिस तक बुलाया गया है. कंपनी ने कहा कुछ लोग यह भूल जा रहे कि अपने फंसे करीबियों को वापस बुलान के लिए ये क्रु मेंबर्स लगातार मेहनत कर रहे हैं.
एअर इंडिया ने इस मामले पर चिंता जताते हुए लॉ एनफोर्समेंट एजेंसियों और आम लोगों से अपील की है कि वो क्रु मेंबर्स के सही बर्ताव करें. उनकी इज्जत करें और आम नागरिक की तरह ही पेश आएं.
यह भी पढ़ें: Coronavirus: कैसे करें बैंकिंग और नोट को हैंडल, IBA ने बताए सेफ्टी टिप्स
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 22, 2020, 9:05 PM IST