जनता कर्फ्यू सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक ही था हालांकि कुछ राज्यों ने इसे सोमवार सुबह 6 बजे तक कर दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ट्वीट किया कि- आज का #JantaCurfew भले ही रात 9 बजे खत्म हो जाएगा, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम सेलिब्रेशन शुरू कर दें. इसको सफलता न मानें. यह एक लम्बी लड़ाई की शुरुआत है. आज देशवासियों ने बता दिया कि हम सक्षम हैं, निर्णय कर लें तो बड़ी से बड़ी चुनौती को एक होकर हरा सकते हैं.
केंद्र सरकार और राज्य सरकारों द्वारा जारी किए जा रहे निर्देशों का जरूर पालन करें. जिन जिलों और राज्यों में Lockdown की घोषणा हुई है, वहां घरों से बिल्कुल बाहर न निकलें. इसके अलावा बाकी हिस्सों में भी जब तक बहुत जरूरी न हो, तब तक घरों से बाहर न निकलें.
आज का #JantaCurfew भले ही रात 9 बजे खत्म हो जाएगा, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम सेलिब्रेशन शुरू कर दें। इसको सफलता न मानें। यह एक लम्बी लड़ाई की शुरुआत है। आज देशवासियों ने बता दिया कि हम सक्षम हैं, निर्णय कर लें तो बड़ी से बड़ी चुनौती को एक होकर हरा सकते हैं।
— Narendra Modi (@narendramodi) March 22, 2020
पीएम मोदी ने जताया लोगों का आभार
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर रविवार शाम 5 बजे लोग अपनी छतों और बालकनियों में आए और कोरोना वायरस के हीरोज़ का समर्थन करने के लिए ताली, थाली और घंटियां बजाईं. इसे लेकर ट्विटर पर काफी देर तक #5Baje5Minute ट्रेंड करता रहा. इसके बाद पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि- कोरोना वायरस की लड़ाई का नेतृत्व करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को देश ने एक मन होकर धन्यवाद अर्पित किया. देशवासियों का बहुत-बहुत आभार…
कोरोना वायरस की लड़ाई का नेतृत्व करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को देश ने एक मन होकर धन्यवाद अर्पित किया। देशवासियों का बहुत-बहुत आभार… #JantaCurfew
— Narendra Modi (@narendramodi) March 22, 2020
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे लिखा कि- ये धन्यवाद का नाद है, लेकिन साथ ही एक लंबी लड़ाई में विजय की शुरुआत का भी नाद है. आइए, इसी संकल्प के साथ, इसी संयम के साथ एक लंबी लड़ाई के लिए अपने आप को बंधनों (Social Distancing) में बांध लें.
बता दें देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 360 हो गई है. वहीं इस वायरस से मरने वालों की संख्या सात हो गई है.
ये भी पढ़ें-
देश की मदद के लिए आनंद महिंद्रा ने की ये पेशकश,वेदांता प्रमुख ने दिए 100 करोड़
Coronavirus: बड़ी कामयाबी, ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने खोज निकाली एंटीबॉडी