
31 मार्च तक नहीं चलेगी ट्रेन
कोरोना (coronavirus) मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे मंत्रालय ने सभी ट्रेन सर्विसेज़ को सस्पेंड कर दिया है. यानी 31 मार्च तक देश में ट्रेनें नहीं चलेंगी.
ये हैं बड़े और अहम फैसले
>ट्रेन सर्विस को 31 मार्च तक के लिए सस्पेंड किया गया. फिलहाल सिर्फ माल गाड़ियां चलेंगी.
>मेट्रो सर्विस भी बंद. राज्य सरकार इसपर फैसला लेंगी और सिर्फ जरूरी सर्विस के लिए चलने की इजाजत होगी.>इंटर स्टेट पैसेंजर ट्रांसपोर्ट को भी 31 मार्च तक के लिए सस्पेंड किया गया

बैठक में लिए गए फैसले
नहीं चलेगी ट्रेन
कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे मंत्रालय ने सभी ट्रेन सर्विसेज़ को सस्पेंड कर दिया है. यानी 31 मार्च तक देश में ट्रेनें नहीं चलेंगी. मेल, सुपरफास्ट और पैसेंजर ट्रेनें 31 मार्च तक नहीं चलेंगी. इस दौरान सिर्फ मालगाड़ी ही चलेंगी.
मुंबई लोकल बंद
महाराष्ट्र सरकार ने 31 मार्च तक आम लोगो के लिए मुंबई की लोकल ट्रेन सेवा को बंद कर दिया है. हालांकि सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को ही अब अगले 8 दिनों के लिए मुंबई की लोकल रेल में यात्रा करने दी जाएगी.
मेट्रो भी बंद
दिल्ली मेट्रो ने भी आज से 31 मार्च तक बंद करने का फैसला किया है. कोलकाता मेट्रो भी 31 मार्च की आधी रात तक बंद रहेंगी.
ताजा आंकड़ें
भारत में आज मौत के दो नए मामले सामने आए हैं. एक महाराष्ट्र से और बिहार से. भारत में अब कोरोनावायरस से 6 लोगों की मौत हो गई है. दिल्ली में 26 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिसमें एक विदेशी नागरिक है जबकि उत्तर प्रदेश में एक विदेशी सहित 24 मामले सामने आए हैं.
ये भी पढ़ें:
कोरोना: पिछले एक हफ्ते में दोगुना हुआ मौत का आंकड़ा, करीब 13 हज़ार की गई जान
कोरोना का डर! हापुड़ में शख्स ने काटा गला, बरेली में ट्रेन के आगे कूदा युवक
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 22, 2020, 9:23 PM IST