रजनीकांत
ट्विटर के इस कदम के बाद भारत में #ShameOnTwitterIndia नाम से एक हैश टैग ट्रेंड होने लगा. लोग इस बारे में ट्विवर से वीडियो हटाने की वजह पूछने लगे
ट्विटर के इस कदम के बाद भारत में #ShameOnTwitterIndia नाम से एक हैश टैग ट्रेंड होने लगा. लोग इस बारे में ट्विवर से वीडियो हटाने की वजह पूछने लगे. वैज्ञानिकों के मुताबिक कोरोना वायरस किसी सतह पर सिर्फ 12 से 14 घंटे नहीं बल्कि पूरे एक दिन तक रह सकता है. इतना ही नहीं कई बार ये वायरस हफ्तों तक रहता है.
रजनीकांत का वीडियो ट्विट
रजनीकांत ने अपने संदेश में कहा, ‘भारत इस समय कोरोना फैलने के दूसरे चरण पर हैं. हमें पूरी कोशिश करनी है कि कोरोना अपने तीसरे चरण पर ना पहुंचने पाए. ये वायरस तीसरे चरण में पहुंचने के लिए 12 से 14 घंटे का समय लेता है. यही वजह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू लगाया है.उन्होंने ये भी कहा कि जब इटली में ये संक्रमण अपने दूसरे चरण पर था तो किसी ने इसपर ज्यादा ध्यान नहीं दिया. इसी का नतीजा रहा कि हजारों की संख्या में लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. हमें ऐसा भारत में नहीं होने देना है. हमें साथ मिलकर जनता कर्फ्यू का पालन करना है.
ये भी पढ़ें:
कोरोना: इटली में एक दिन में 800 लोगों की मौत, फ्रांस में 112 लोगों की गई जान
कोरोना के डर से कहीं आपने तो बंद नहीं की म्युचूअल फंड्स SIP, जानें अब क्या
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 22, 2020, 9:41 AM IST