केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों की ही कोशिश है कि लोग भीड़ भाड़ वाले इलाके से दूर रहें इसी के चलते दिल्ली मेट्रो को बंद रखने का फैसला लिया गया है. (फाइल फोटो)
अब कोरोना को फैलने से रोकने के लिए रविवार के बाद सोमवार को भी दिल्ली मेट्रो को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रखने का फैसला लिया गया है.
जनता कर्फ्यू के चलते रविवार को भी बंद
‘जनता कर्फ्यू’ के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो की सेवाएं रविवार को भी बंद रहेंगी. दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने विज्ञप्ति जारी कर बताया, ’22 मार्च को जनता कर्फ्यू को देखते हुए दिल्ली मेट्रों ने अपनी सेवाएं बंद रखने का फैसला किया है.’
Public Service Announcement regarding Delhi Metro’s services on 23rd March 2020 (Monday). pic.twitter.com/P4tmN62HhZ
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) March 21, 2020
विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘इस कदम का उद्देश्य लोगों को घरों में ही रहने के लिए प्रोत्साहित करना है क्योंकि कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए सामाजिक दूरी जरूरी है.’ उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पूरे देश से कोरोना वायरस से लड़ने के लिए ‘संकल्प और संयम’ का आह्वान किया और रविवार को जनता कर्फ्यू रखने की अपील की.
ये भी पढ़ेंः कोरोना वायरस: दिल्ली में 22 मार्च को पूरे दिन नहीं चलेगी मेट्रो, आज से बंद रहेंगे मॉल
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए दिल्ली-एनसीआर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 21, 2020, 8:57 PM IST