पीएम मोदी ने शनिवार शाम ट्वीट किया, ‘कोरोना के भय से मेरे बहुत से भाई-बहन जहां रोजी-रोटी कमाते हैं, उन शहरों को छोड़कर अपने गांवों की ओर लौट रहे हैं. भीड़भाड़ में यात्रा करने से इसके फैलने का खतरा बढ़ता है. आप जहां जा रहे हैं, वहां भी यह लोगों के लिए खतरा बनेगा. आपके गांव और परिवार की मुश्किलें भी बढ़ाएगा.’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मेरी सबसे प्रार्थना है कि आप जिस शहर में हैं, कृपया कुछ दिन वहीं रहिए. इससे हम सब इस बीमारी को फैलने से रोक सकते हैं. रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों पर भीड़ लगाकर हम अपनी सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. कृपया अपनी और अपने परिवार की चिंता करिए, आवश्यक न हो तो अपने घर से बाहर न निकलिए.’
मेरी सबसे प्रार्थना है कि आप जिस शहर में हैं, कृपया कुछ दिन वहीं रहिए। इससे हम सब इस बीमारी को फैलने से रोक सकते हैं। रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों पर भीड़ लगाकर हम अपनी सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। कृपया अपनी और अपने परिवार की चिंता करिए, आवश्यक न हो तो अपने घर से बाहर न निकलिए।
— Narendra Modi (@narendramodi) March 21, 2020
इससे पहले मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर सही सूचनाएं ही शेयर करें और गलत तरीके की अफवाएं न फैलाएं. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘सावधानियों को कभी न भूलें और घबराएं नहीं. इस समय अपने शहर और घर रहना ही महत्वपूर्ण है. अनावश्यक यात्राओं से बचें. इस समय हमारी ओर से छोटा प्रयास एक बड़ा प्रभाव छोड़ सकता है.’
पीएम मोदी ने आगे एक ट्वीट किया, ‘यह समय है जब हम सभी को डॉक्टरों और अधिकारियों द्वारा दी गई सलाह को सुनना चाहिए. जिन लोगों को होम संगरोध में रहने के लिए कहा गया है, मैं आपको निर्देशों का पालन करने का आग्रह करता हूं. यह आपकी सुरक्षा के साथ-साथ आपके दोस्तों और परिवार की भी रक्षा करेगा.’
PM Narendra Modi: Never forget-precautions not panic. It’s not only important to be home but also remain in the town/city where you are. Unnecessary travels will not help you or others. In these times, every small effort on our part will leave a big impact. #CoronaVirus pic.twitter.com/ajxvvgMZZn
— ANI (@ANI) March 21, 2020
This is the time we should all listen to the advise given by doctors and authorities.
All those who have been told to stay in home quarantine, I urge you to please follow the instructions.
This will protect you as well as your friends and family. #IndiaFightsCorona
— Narendra Modi (@narendramodi) March 21, 2020
कैसे फैल रहा कोरोना, पीएम ने ट्वीट किया विडियो
पीएम मोदी ने कोरोना वायरस पर बना एक विडियो ट्वीट किया. इसमें दिखाया गया है कि कैसे एक शख्स की लापरवाही से कोरोना कई लोगों तक फैल जाता है और फिर बताया गया कि वह शख्स उसे अपने तक कैसे सीमित रख सकता था.
Minute precautions can make monumental impacts and save many lives.
Saw this interesting video on social media. If you have such videos that can educate people and spread awareness on battling COVID-19, please do so using #IndiaFightsCorona. pic.twitter.com/OfguKRMs1g
— Narendra Modi (@narendramodi) March 21, 2020
यहां हासिल करें सही जानकारी
प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि कोविड-19 के बारे में भारत से जुड़ी जानकारी लेने के लिए ट्विटर ने एक नया पेज बनाया है. पीएम ने COVID-19 नाम का एक विशेष पेज लॉन्च किया.पीएम मोदी ने कहा कि +919013151515 नंबर पर संदेश भेज कर इस सेवा से जुड़ सकते हैं. पीएम मोदी ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर की जमकर तारीफ की.
ये भी पढ़ें-
दिल्ली के ढाई लाख पेंशनभोगियों के लिए खुशखबरी, केजरीवाल ने पेंशन को किया डबल
केजरीवाल ने की बड़ी घोषणा, 72 लाख को फ्री राशन, बुजुर्गों की पेंशन डबल