
Zomato
कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जोमैटो ने खाना डिलीवर करने का बेहतरीन तरीका निकाला है…
क्या है ये Contactless Delivery Option?
—ये तरीका बहुत ही आसान है. सबसे पहले यूज़र जोमैटो ऐप के ज़रिए किसी भी रेस्टोरेंज से खाना ऑर्डर करता है.
(ये भी पढ़ें- महंगे हो गए आपके फेवरेट iPhones, अब खरीदने के लिए खर्च करने होंगे इतने रुपये)—अब इसके बाद यूज़र को कॉन्टैक्टलेस डिलीवरी ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा.
—ऑर्डर होने के बाद डिलीवरी एक्जिक्यूटिव (delivery boy) ऑर्डर फॉलो करेगा और फिर आपके घर के दरवाज़े के बाहर किसी साफ जगह (टेबल या प्लैटफॉर्म) पर खाने का पैकेट रख देगा. इसके बाद उसकी फोटो क्लिक करके आपको सेंड कर देगा.
—इसके बाद आप अपना ऑर्डर आराम से उठा सकते हैं और अपना खाना इंजॉय कर सकते हैं.
ध्यान रहे कि ये कॉन्टैक्टलेस डिलीवरी ऑप्शन सिर्फ प्रीपेड ऑर्डर के लिए ही है, ना कि ‘Pay on delivery’ के लिए है.
(ये भी पढ़ें- Jio का बेहद सस्ता रिचार्ज, महीने भर के लिए मिलेगी फ्री कॉलिंग और डेटा भी…)
जोमैटो की ये पहल सोशल डिस्टेंसिंग को बढ़ावा देने के लिए है, जिससे कि डिलीवरी बॉय और कस्टमर के बीच किसी तरह की कोई बातचीत ना हो. जोमैटो की ये नई सर्विस उन सभी रेस्टोरेंज के लिए उपलब्ध है जो इस प्लैटफॉर्म के ज़रिए फूड डिलीवरी सर्विस ऑफर कर रही हैं.
COVID-19 को फैलने से रोकने के लिए जोमैटो ने रेस्टोरेंट्स के लिए नई एडवाइज़री जारी की है. कंपनी सुनिश्चित कर रही है कि फूड प्रोडक्ट्स को पैकेजिंग करते समय सभी नियमों का पालन करें. मैटो ने ये भी बताया कि वह ग्राहकों को खाना खाने से पहले हाथ धोने के लिए भी याद करा रहे हैं.
(ये भी पढ़ें- बेहद सस्ता हो गया Nokia का 48MP 3 कैमरे वाला धांसू स्मार्टफोन, बैटरी भी दमदार)
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए ऐप्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 21, 2020, 10:03 AM IST