
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कोरोना वायरस से बचने में छात्रों की मदद के लिए एक टोल फ्री हेल्पलाइन शुरू किया है.
सीबीएसई सचिव अनुराग त्रिपाठी ने कहा, ‘प्रशिक्षित परामर्शदाता कोरोना वायरस से बचाव के लिए टेलीफोन पर परामर्श की सेवा मुहैया कराएंगे.
सीबीएसई सचिव अनुराग त्रिपाठी ने कहा, ‘प्रशिक्षित परामर्शदाता कोरोना वायरस से बचाव के लिए टेलीफोन पर परामर्श की सेवा मुहैया कराएंगे. वह कोरोना वायरस का प्रसार रोकने के लिए आवश्यक एहतियातन कदमों, संक्रमण रोकने और प्राथमिक उपचार संबंधी सलाह देंगे. वे छात्रों को घर में लाभकारी एवं उत्पादक गतिविधियां करने में भी सहायता देंगे.’
बोर्ड ने सभी परीक्षाएं 31 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी हैं. इससे पहले सीबीएसई ने 10वीं एवं 12वीं कक्षाओं के परीक्षा केंद्रों में सैनिटाइजर और मास्क लाने की छात्रों को अनुमति दे दी थी और परीक्षार्थियों के बीच पर्याप्त दूरी सुनिश्चित करने के लिए बैठने के प्रबंध में बदलाव करने का केंद्रों को निर्देश दिया था.
ये भी पढ़ें- BEL में नौकरी का मौका, स्नातक आज शाम तक कर सकते हैं आवेदन
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए करियर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 21, 2020, 2:49 PM IST