स्वास्थ्य मंत्रालय की एक बैठक में यह फैसला लिया गया है.
(सांकेतिक चित्र)
(सांकेतिक चित्र)
कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी से देश में अब तक 236 लोग संक्रमित हैं. गौरतलब है कि फिलहाल ICMR ने इस वायरस की जांच केलिए अपनी 72 प्रयोगशालाओं को उपकरणों से लैस किया है.
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर- ICMR) के एक अधिकारी ने कहा, ‘ऐसा लगता है कि कोई भी इसे मुफ्त में नहीं करना चाहता और यही कारण है कि निजी लैब को कोविड-19 के लिये हर जांच की कीमत 4,500 से 5,000 रुपये के बीच रखने को कहा जाएगा.’ आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक करीब 51 निजी प्रयोगशालाओं ने सरकार से संपर्क कर उन्हें इस श्वसन रोग के लिये जांच की इजाजत देने का अनुरोध किया है.
इस महामारी से देश में अब तक 236 लोग संक्रमित हैं. गौरतलब है कि फिलहाल ICMR ने इस वायरस की जांच केलिए अपनी 72 प्रयोगशालाओं को उपकरणों से लैस किया है. इसके अलावा सीएसआईआर (CSIR)और डीआरडीओ (DRDO) जैसे संगठनों की 49 प्रयोगशालाएं भी इस हफ्ते के अंत तक जांच के लिये सुसज्जित की जाएंगी. ICMR एनसीआर और भुवनेश्वर में भी दो जांच केंद्र स्थापित कर रही है. ये केंद्र रोजाना 1400 नमूनों की जांच कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: COVID-19: एक महीने के अंदर टेस्ट किट बेचेंगी प्राइवेट कंपनियां, 500 रुपये होगी कीमत
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 21, 2020, 7:52 AM IST