राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की फाइल फोटो
भारतीय जनता पार्टी के सांसद दुष्यंत सिंह (Dushyant Singh) ने पहले लखनऊ में पार्टी अटेंड की, जिसमें गायिका कनिका कपूर कोरोना पीड़ित पाई गईं. इसके कुछ दिन बाद दुष्यंत सिंह रायसीना हिल यानी राष्ट्रपति भवन के आमंत्रण पर वहां पहुंचे.
बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर के कार्यक्रम में शरीक होने के बाद भाजपा सांसद दुष्यंत सिंह और उनकी मां एवं राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के खुद को घर में आइसोलेट करने की घोषणा की. वहीं इसके बाद तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन और अपना दल की अनुप्रिया पटेल शुक्रवार को सेल्फ आइसोलेट हो गये.
वहीं दुष्यंत बुधवार को परिवहन, पर्यटन एवं संस्कृति पर संसदीय दल की एक बैठक में भी शामिल हुए थे, जिसमें करीब 20 सांसद शरीक हुए थे. सूत्रों के मुताबिक लखनऊ में गायिका के साथ एक पार्टी में शरीक होने के बाद सिंह एक उद्योगपति से मिले और पूर्व सांसद के जन्मदिन की पार्टी में तथा अन्य कार्यकम में भी शामिल हुए.
सांसदों ने खुद को किया आइसोलेटदुष्यंत 17 मार्च को भाजपा के संसदीय दल की बैठक में भी शरीक हुए थे. ओ ब्रायन ने सिंह के सेल्फ आइसोलेट होने की खबरें आने के बाद ट्वीट कर कहा, ‘यह सरकार हमें जोखिम में डाल रही है. प्रधानमंत्री ने कहा है कि कि आप खुद को पृथक करें, लेकिन संसद चल रही है. मैं उसके अगले ही दिन दुष्यंत के बगल में ढाई घंटे तक बैठा था. दो और सांसद सेल्फ आइसोलेट हो गये हैं. सत्र स्थगित कर देना चाहिए.’
सिंह के यह घोषणा करने के बाद कि वह दो घंटे से अधिक समय तक समिति की बैठक के दौरान भाजपा सांसद के बगल में बैठे हुए थे, ओ ब्रायन सेल्फ आइसोलेट हो गये. कनिका बॉलीवुड की पहली शख्सियत हैं जिनके देश में कोरेाना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. ऐसी खबरें हैं कि गायिक ब्रिटेन से लखनऊ आई थी और उनमें फ्लू जैसे लक्षण दिखने के बाद उन्हें शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया.
सरकार की आलोचना करते हुए ओ ब्रायन ने कहा कि एक ओर तो वे (सरकार) सेल्फ आइसोलेट होने की बातें कर रहे हैं और वहीं दूसरी ओर वे संसद का सत्र जारी रखे हुए हैं. तृणमूल कांग्रेस सांसद ने कहा, ‘संसद ने कोरोना वायरस संकट पर बमुश्किल चर्चा की है. लोकसभा और राज्यसभा ने कोविड-19 पर कुल समय के सिर्फ तीन प्रतिशत हिस्से तक ही चर्चा की है. क्या इस तरह से सरकार संकट के समय में भरोसा दिलाएगी? सत्र स्थगित किया जाए!’
अधिकारियों ने भई खुद को किया सेल्फ आइसोलेट
उनकी पार्टी के सहकर्मी सुखेंदु शेखर रॉय ने भी सेल्फ आइसोलेट होने की घोषणा की. अनुप्रिया पटेल ने ट्वीट किया, ‘मैं कल एक कार्यक्रम में उपस्थित थी और दुष्यंत सिंह भी उसमें मौजूद थे. एहतियात के तौर पर मैं सेल्फ आइसोलेट होने जा रहा. मैं सरकार द्वारा जारी आवश्यक दिशानिर्देशों का पालन करूंगी.’
दुष्यंत के संपर्क में आने वाले विभिन्न अधिकारियों ने भी खुद को क्वारंटाइन कर लिया. इससे पहले, विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरण केरल के एक मेडिकल संस्थान के दौरे के बाद सेल्फ आइसोलेट हो गये थे. वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने भी एहतियाती उपाय के तौर पर अगले 14 दिनों के लिये घर में रहने का ही फैसला किया है. वह 10 मार्च को एक बैठक में शामिल होने के बाद सउदी अरब से लौटे थे. हालांंकि दोनों मंत्रियों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी.
यह भी पढ़ें: कोरोनावायरस: निगरानी में था फ्रांस से लौटा शख्स, मेहमानों को बुलाकर की शादी
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 21, 2020, 9:02 AM IST