500-700 रुपये में उपलब्ध हो सकेंगे टेस्ट किट
त्रिविट्रॉन हेल्थेकयर के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक जीएसके वेलु ने News18 से कहा कि DGCI और नेशनल इंस्टीट्यूट आफ वीरोलॉजी, पुणे से मंजूरी मिलने के बाद उनकी कंपनी कॉमर्शियल तौर पर कोरोना वायरस के लिए टेस्ट किट बेच सकेंगी. अगले 3 सप्ताह में ये किट बाजार में उपलब्ध हो जाएंगे, जिनकी कीमत 500-700 रुपये होगी.
यह भी पढ़ें: कोरोना से भारत के एक सेक्टर को बड़ा खतरा, कंपनियां हो सकती दिवालिया-Moodysउन्होंने कहा कि यह PCR प्लेटफॉर्म पर निर्भर करेगा कि एक लैब में 100 से 1000 टेस्ट प्रतिदिन किए जा सके. पीसीआर प्लेटफॉर्म वायरस टेस्टिंग के लिए एक तरह का गोल्ड टेस्टिंग प्लेटफॉम होता है. उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी के पास एक दिन में 5 लाख से 7 लाख टेस्ट करने क्षमता है. यह सुविधा चेन्नाई में उपलब्ध है, जहां तीन शिफ्ट में यह टेस्टिंग की जा सकेगी.
निजी क्षेत्र की एक अन्य कंपनी Roche Diagnostic India को पहले भी SARS, Cobas और COV-2 की टेस्टिंग के लिए सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल आर्गेनाइजेशन से लाइसेंस मिल चुका है. इस कंपनी के प्रबंध निदेशक डॉ श्रवण सुब्रमण्यम ने कहा कि उनकी कंपनी को अभी तक कोरोना वायरस टेस्टिंग के लिए लाइसेंस मिलने का इंतजार है.
3 घंटे के अंदर रिजल्ट देने का दावा
रोशे डायग्नोस्टिक इंडिया को Cobas, SARS, COV-2 के लिए टेस्ट किट्स की सीमित संख्या में आयात करने की मंजूरी है ताकि प्रोडक्ट परफॉर्मेंस इवैल्युएशन किया जा सके. इस इवैल्यूएशन की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरा होने के बाद कंपनी को भारत में टेस्ट की मंजूरी मिल सकती है. कंपनी ने कहा है कि उसके किट तीन घंटों के अंदर रिजल्ट दे सकते हैं.
यह भी पढ़ें: कोरोना संकट में आम लोगों को राहत देने के लिए पतंजलि ने साबुन समेत किए प्रोडक्ट
प्राइवेट लैब्स को बेचे जाएंगे टेस्ट किट
इन कंपनियों द्वारा तैयार किए गए किट को प्राइवेट डायग्नोस्टिक चेन जैसे डॉ लाल पैथ लैब्स, एसआरएल डायग्नोस्टिक एंड मेट्रोपॉलिस हेल्थकेयर को बेचा जाएगा. इसके बाद कम्युनिटी लेवल पर वायरस की टेस्टिंग की जा सके.
प्राइवेट लैबोरेटरीज द्वारा टेस्टिंग प्रक्रिया शुरू होने के बाद रिपोर्ट आने का समय बेहद कम हो जाएगा. अगर ऐसा होता है तो वर्तमान में 2 से 3 की तुलना में मरीजों को टेस्टिंग के 2.-5-5 घंटे के अंदर रिपोर्ट दी जा सकेगी. बता दें कि गुरुवार को ICMR ने 51 लैबोरेटरीज को नॉवल कोरोना वायरस की टेस्टिंग के लिए बुलाया था.
सरकारी लैब में भी टेस्टिंग क्षमता बढ़ाने पर जोर
इसके साथ ही, सरकार अब अपनी टेस्टिंग क्षमता को भी बढ़ाकर 121 करने की तैयारियों में जुटी हुई है, जिसे इस सप्ताह के अंत तक पूरा कर दिया जाएगा. इसमें मौजूदा 72 लेब्स के अलावा 49 अन्य लैब भी शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें: बाबा रामदेव का बड़ा ऐलान, अब सस्ते में लॉन्च करेंगे पतंजलि सेनिटाइजर
महाराष्ट्र में पुणे की माइलैब डिस्कवरी सॉल्युशंस ने भी दावा किया है कि वो डोमेस्टिक प्रोडक्ट हेल्थ किट्स तैयार कर रही है. इस लैब ने कहा, ‘हमारे किट से स्क्रीनिंग और कॉन्फर्मेटरी वाले दो चरणों की जरूरत नहीं पड़ेगी. मशीन पर सैंपल लोड करने ढाई घंटे के अंदर उन्हें रिजल्ट मिल जाएगा.’ लैब के प्रबंध निदेशक हसमुख रावल ने दावा किया है कि उनके यहां एक दिन में 10,000 सैंपल्स की टेस्टिंग की जा सकती है.
ICMR ने प्राइवेट लैब्स के लिए कोविड-19 टेस्टिंग को लेकर गाइडलाइंस और स्टैंडर्ड आपरेशन प्रोसिजर के बारे में जानकारी दी है. इन लैब्स में केवल उन्हीं लोगों की टेस्टिंग होगी, जिनके बाद किसी क्वालिफाईड फिजिशियन की प्रेसक्रिप्शन होगी. उन्हें बायो सेफ्टी नियमों का पालन करना होगा. अगर कोई व्यक्ति इस टेस्ट में कोरोना वायरस पाजिटिव पाया जाता है तो इसकी पूरी जानकारी राज्य और इंटीग्रेटेड डीजिज सर्विलांस प्रोग्राम को देनी होगी.
यह भी पढ़ें: जानिए कोरोना से लड़ाई में अमेरिका समेत दुनिया के बड़े देश कितने लाख करोड़ कर रहे है खर्च