रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे और बीजेपी विधायक पंकज सिंह कोरोना वायरस के संदेह में सेल्फ आइसोलेशन में चले गए हैं
बीजेपी विधायक पंकज सिंह (Pankaj Singh) ने ट्वीट किया है, “स्वास्थ्य मंत्री श्री जय प्रताप सिंह की मेडिकल रिपोर्ट आने तक सावधानी के तौर पर मैं सेल्फ़-आइसोलेशन में हूं और सभी आवश्यक निर्देशों का पालन कर रहा हूं और करूंगा. मैं सभी से निवेदन करता हूं कि सरकार द्वारा दी जा रही सलाहों का अक्षरशः पालन करें.”
पंकज सिंह ने लिखा है, “स्वास्थ्य मंत्री श्री जय प्रताप सिंह की मेडिकल रिपोर्ट आने तक सावधानी के तौर पर मैं सेल्फ़-आइसोलेशन में हूं और सभी आवश्यक निर्देशों का पालन कर रहा हूं और करूंगा. मैं सभी से निवेदन करता हूं कि सरकार द्वारा दी जा रही सलाहों का अक्षरशः पालन करें.” वहीं स्वास्थ्य मंत्री ने कनिका पर कार्रवाई की बात भी कही है. उन्होंने कहा है कि कनिका ने प्रोटोकॉल तोड़ा है और वे कई जगहों पर गई हैं. ऐसे में उन पर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:
COVID-19: लखनऊ प्रशासन का बड़ा फैसला, अब ताज होटल किया बंदCoronavirus: केजीएमयू से पीजीआई में शिफ्ट की गईं बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए ग्रेटर नोएडा से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 20, 2020, 9:05 PM IST