सीएम आवास पर कमलनाथ के साथ बीजेपी नेता शिवराज सिंह.
मध्य प्रदेश की राजनीति में आज का दिन काफी महत्वपूर्ण रहा. कमलनाथ ने फ्लोर टेस्ट के पहले मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. उसके बाद बीजेपी नेता शिवराज सिंह ने कमलनाथ से मुलाकात भी की.
भोपाल. मध्य प्रदेश की राजनीति में आज का दिन काफी महत्वपूर्ण रहा. कमलनाथ ने फ्लोर टेस्ट के पहले मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. उसके बाद बीजेपी नेता शिवराज सिंह ने सीएम कमलनाथ से सीएम आवास पर मुलाकात की. बता दें, राज्यपाल लालजी टंडन ने सीएम कमलनाथ और उनके पूरे कैबिनेट का इस्तीफा शुक्रवार को मंजूर कर लिया है. इस दौरान राज्यपाल ने नए सीएम के चुने जाने तक पद पर बने रहने का अनुरोध किया. जानकारी मिल रही है कि बीजेपी विधायक दल की बैठक शनिवार शाम को होने जा रही है. इस बैठक में बीजेपी विधायक दल के नेता का चुनाव होगा.शनिवार को राज्यपाल से मिलेंगे बीजेपी नेतामाना जा रहा है कि इस बैठक के बाद बीजेपी राज्यपाल से मुलाकात करेंगे. इस दौरान सरकार बनाने का दावा पेश होगा.महाधिवक्ता ने दिया इस्तीफाइसके साथ ही प्रदेश में इस्तीफों का सिलसिला जारी है. जानकारी मिल रही है कि प्रदेश के महाधिवक्ता शशांक शेखर ने अपने पद से इस्तीफे दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा विधि एवं विधाई कार्य विभाग के प्रमुख सचिव को सौंपा है. सीएम के इस्तीफे के बाद उन्होंने यह कदम उठाया. वहीं, कमलनाथ से मुलाकात करने के बाद पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से किसी भी तरह की बातचीत नहीं की.इस्तीफे के बाद विधानसभा पहुंचे बीजेपी नेतासीएम कमलनाथ के राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने के बाद बीजेपी विधायक, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा, पूर्व सीएम शिवराज सिंह की अगुवाई में विधानसभा पहुंचे. वहीं, विधानसभा स्पीकर ने सदन में कहा कि सीएम कमलनाथ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इसलिए अब विश्वास मत की जरूरत नहीं है. लगभग 7 मिनट की औपचारिक कार्यवाही के बाद विधानसभा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया.वरिष्ठ नेताओं के साथ हुई BJP विधायकों की बैठक
विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित होने के बाद बीजेपी कार्यालय में एक बैठक हुई. इस बैठक में विधायकों के अलावा बीजेपी के बड़े नेता भी मौजूद थे. इन नेताओं की मौजूदगी में बीजेपी कार्यालय में जश्न मनाया गया. सीएम पद को लेकर पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि संगठन ही तय करेगा कि अगला सीएम कौन होगा.
(इनपुट: शरद श्रीवास्तव) ये भी पढ़ें:खत्म नहीं हुए हैं कमलनाथ के मौके, अब भी सज सकता है ताज, बस करना होगा ये कामत्वरित टिप्पणी-क्या सिंधिया समर्थकों की निष्ठा को भांपने में नाकाम रहे कमलनाथ?
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए भोपाल से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 20, 2020, 8:13 PM IST