देश में शुक्रवार शाम तक कोरोना का आंकड़ा बढ़कर 223 हो गया.
मध्यप्रदेश में पहली बार कोरोना संक्रमित मरीजों की जानकारी मिली है. जबलपुर में कोरोना के चार पॉजिटिव केस सामने आए हैं.
जबलपुर. कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच मध्य प्रदेश के जबलपुर के बड़ी खबर आ रही है. यहां कोरोना के चार पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसकी जानकारी मिलने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि ये सभी मरीज जर्मनी और दुबई से यहां वापस लौटे हैं. कोरोना संक्रमण की जांच के दौरान इन चारों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. बता दें, मध्यप्रदेश में पहली बार कोरोना संक्रमित मरीजों की जानकारी मिली है. सूत्रों के अनुसार, इन मरीजों को आइसोलेट किया जा रहा है. जिला प्रशासन ने जबलपुर के विक्टोरिया हॉस्पिटल में बने आइसोलेशन वार्ड में इन्हें भर्ती करवाया है.प्रदेश में कोरोना है संक्रामक रोग घोषितगौरतलब है कि मध्य प्रदेश सरकार ने इस बीमारी के रोकथाम के लिए जरूरी कदम उठा रही है. प्रदेश में कोरोना वायरस को सम्पूर्ण राज्य के लिये संक्रामक रोग घोषित किया गया है. इसके लिए मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने अधिसूचना जारी की थी.Four #COVID19 positive cases have been confirmed in Jabalpur. Three persons belong to the same family and have travel history to Dubai while the fourth person has travel history to Germany. #MadhyaPradesh pic.twitter.com/uB50UXRur9
— ANI (@ANI) March 20, 2020इस अधिसूचना के अनुसार मध्य प्रदेश पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 की धारा 50 के अन्तर्गत यह कार्रवाई की गई है. इस अधिनियम की धारा 51 के तहत पूरे राज्य के लिये यह अधिसूचित संक्रामक रोग (नोटिफाईड इन्फेक्शीयस डिजीज) घोषित किया गया है.कई राज्यों में लगी है पाबंदियांआपको बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण के कारण 4 मौतें हो चुकी हैं. कई राज्यों ने इस महामारी को रोकने के लिए पाबंदियां लगाई हैं. भारत में गुरुवार रात तक कोरोना वायरस से लगभग 173 लोग संक्रमित थे. जबकि शुक्रवार शाम तक ही ये आंकड़ा बढ़कर 223 हो गया. अगर आंकड़ों की माने तो 24 घंटे से कम समय में ही लगभग 50 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई चुकी. बता दें, इससे दुनिया भर में अभी तक 10 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें:MP Live: कमलनाथ के इस्तीफे के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा-सत्यमेव जयतेMP में कमलनाथ के बाद कौन होगा नया CM, शिवराज सिंह चौहान या कोई और…
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए भोपाल से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 20, 2020, 9:28 PM IST