रविवार को किसी भी ट्रेन का संचालन नहीं होगा.
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 22 मार्च को देश में किसी भी ट्रेन का संचालन नहीं किया जाएगा.
सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह 4 बजे से सभी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें सर्विस बंद कर देंगी. वहीं, सभी सबअर्बन ट्रेनों का संचालन कम से कम संख्या में किया जाएगा. हालांकि, अभी इस संबंध में कोई विस्तृत जानकारी उपलब्ध नहीं हो सकी है.
अभी तक, इंडियन रेलवे ने 245 ट्रेनों को कैंसिल किया है ताकि कोरोना आउटब्रेक के बीच कम संख्या में लोग एक जगह से दूसरे जगह ट्रैवल कर सकें.
यह भी पढ़ें: कोरोना महामारी के बीच इस कंपनी ने किया 1.5 लाख लोगों को नौकरी देने का ऐलानपीएम मोदी ने जनता कर्फ्यु के लिए किया था अपील
गौरतलब है कि गुरुवार को ‘सोशल डिस्टेंसिंग’ को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने 22 मार्च को सुबह 7 बजे से लेकर रात 9 बजे तक ‘जनता कर्फ्यू’ लगाने की अपली की है. पीएम मोदी ने कहा कि जरूरी सेवाओं के अलावा सभी लोग अपने घर में रहने की कोशिश करें. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस जैसी चुनौती से निपटने के लिए यह हमारे लिए एक लिट्मस टेस्ट होगा कि हम कैसे इससे निपट सकते हैं. उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रहित में है.
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि बेवजह अपने घर से न निकले. केवल इमरजेंसी और जरूरी सेवाओं में शामिल लोगों को छोड़कर और कोई भी व्यक्ति अपने घर से 22 मार्च को निर्धारित समय के बीच न निकले.
यह भी पढ़ें: बाबा रामदेव का बड़ा ऐलान, अब सस्ते में लॉन्च करेंगे पतंजलि सेनिटाइजर
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 20, 2020, 9:30 PM IST