ट्वविटर पर वार-सिंधिया बोले-जनता की जीत, कांग्रेस ने कहा-‘बधाई हो माफिया राज’
फ्लोर टेस्ट में जाने से पहले ही कमलनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया. उनके ऐलान करने की देर थी कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट करने में देर नहीं की.
भोपाल.मध्य प्रदेश में कमलनाथ के इस्तीफे की घोषणा करते ही नेताओं ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू किया. कांग्रेस ने कहा जनता की हार और बीजेपी की जीत. सरकार गिराने में अहम रोल निभाने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसे जनता की जीत बताया. शिवराज ने एक शब्द में अपनी राय ज़ाहिर कर दी-सत्यमेव जयतेफ्लोर टेस्ट में जाने से पहले ही कमलनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया. उनके ऐलान करने की देर थी कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट करने में देर नहीं की. उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी. सिंधिया ने ट्वीट किया कि मध्य प्रदेश में आज जनता की जीत हुई है. मेरा सदैव ये मानना रहा है कि राजनीति जनसेवा का माध्यम होना चाहिए, लेकिन प्रदेश सरकार इस रास्ते से भटक गई थी. सच्चाई की फिर विजय हुई है. सत्यमेवजयते.मध्य प्रदेश में आज जनता की जीत हुई है। मेरा सदैव ये मानना रहा है कि राजनीति जनसेवा का माध्यम होना चाहिए, लेकिन प्रदेश सरकार इस रास्ते से भटक गई थी। सच्चाई की फिर विजय हुई है। सत्यमेवजयते।— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) March 20, 2020कांग्रेस की प्रतिक्रिया
कांग्रेस ने सिर्फ एक लाइन में अपनी प्रतिक्रिया दी. जनता की हार गयी-बीजेपी की जीत गयी.जनता हार गई,
बीजेपी जीत गई।
— MP Congress (@INCMP) March 20, 2020हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सेवादल का ट्वीट
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सेवादल ने अपने ट्वीट में लिखा-मध्य प्रदेश के सीएम के रूप में कमलनाथ जी ने इस्तीफा दे दिया है. कांग्रेस उनके साथ खड़ी है क्योंकि भाजपा इस सरकार को गिराने के लिए सभी हथकंडे अपना रही थी. हम लोकतंत्र के इन हत्यारों के खिलाफ लड़ते रहेंगे.As the CM of Madhya Pradesh, #Kamalnath Ji resigns, #Congress stands by him as the BJP uses all tactics to bring down this Government. We will keep fighting against these killers of democracy.#BJPMafiaReturns pic.twitter.com/vDlQ4p1YVQ
— Himachal Pradesh Congress Sevadal (@SevadalHP) March 20, 2020छत्तीसगढ़ कांग्रेस का जवाब
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के ट्वीट का जवाब दिया. उसने लिखा-बस करो “महाराज”-मुबारक हो “माफ़ियाराज”बस करो “महाराज”
मुबारक हो “माफ़ियाराज” https://t.co/WHA0qMgdMy
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) March 20, 2020
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए भोपाल से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 20, 2020, 2:09 PM IST