कमलनाथ के इस्तीफा देने के बाद अब कौन बनेगा एमपी का नया सीएम.
पिछले करीब एक पखवाड़े से जारी सियासी उठा-पटक के बीच अब तक जहां कमलनाथ सरकार के जाने की खबरें आ रही थीं, वहीं अब नया मुख्यमंत्री कौन, इसको लेकर अटकलें लगाई जाने लगी हैं.
भोपाल. मध्य प्रदेश में 15 साल बाद सत्ता में आई 15 महीने पुरानी कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) ने आखिरकार इस्तीफा दे दिया है. पिछले करीब एक पखवाड़े से जारी सियासी उठा-पटक के बीच अब तक जहां कमलनाथ सरकार के जाने की खबरें आ रही थीं, वहीं अब नया मुख्यमंत्री कौन, इसको लेकर अटकलें लगाई जाने लगी हैं. कमलनाथ सरकार के खिलाफ बीजेपी की तरफ से अब तक मोर्चा संभालने वाले शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) का नाम सबसे आगे है, लेकिन इस दौड़ में कई अन्य नेताओं के नाम भी सामने आ रहे हैं. इस क्रम में बीजेपी की तरफ से नरोत्तम मिश्रा और नरेंद्र सिंह तोमर के नाम भी सामने आए हैं. बीजेपी की ओर से अभी तक इस संबंध में कोई बयान सामने नहीं आया है, इस वजह से भी इन कयासों को बल मिल रहा है.दिल्ली में हाईलेवल मीटिंगमध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार गिरने के बाद बीजेपी ने सरकार गठन की कवायद तेज कर दी है. इसको लेकर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के दिल्ली स्थित आवास पर बैठक हुई है, जिसके बाद मध्य प्रदेश के अगले सीएम को लेकर कयासों का दौर चर्चा में आया है. इस बैठक में बीजेपी के नेता धर्मेंद्र प्रधान और कांग्रेस से आए ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत बीजेपी के कई नेता शामिल हुए. बताया जा रहा है कि दिल्ली में हुई इस बैठक में मध्य प्रदेश में सरकार गठन को लेकर रणनीति बनाई गई. ऐसे में राजधानी भोपाल में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है.इस बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली में प्रेस के साथ बातचीत करते हुए कहा कि जिन विधायकों ने इस्तीफा दिया है, वे सभी आगामी दिनों में होने वाले चुनाव में जीतेंगे. सिंधिया ने कमलनाथ के इस्तीफे के बाद ट्वीट कर कहा कि मध्य प्रदेश में आज जनता की जीत हुई है. उन्होंने कहा कि जनता का विश्वास हासिल कर दोबारा से जनसेवा के पथ पर चलेंगे.Kamal Nath has submitted his resignation to #MadhyaPradesh Governor Lalji Tandon. https://t.co/vKAmh2GXzQ pic.twitter.com/EsMqbVmTWS
— ANI (@ANI) March 20, 2020कमलनाथ ने फ्लोर टेस्ट से पहले दिया इस्तीफा
इससे पहले शुक्रवार को सुबह से विधानसभा में फ्लोर टेस्ट को लेकर चल रही सियासत के बीच सीएम कमलनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. मीडिया के साथ बात करते हुए कमलनाथ ने अपनी 15 महीने पुरानी सरकार की उपलब्धियां गिनाई. साथ ही बीजेपी के ऊपर जनता द्वारा निर्वाचित सरकार गिराने का गंभीर आरोप भी लगाया. कमलनाथ ने पिछले पखवाड़े भर की सियासत का जिक्र करते हुए मीडिया को जानकारी दी कि वे राज्यपाल को इस्तीफा देने जा रहे हैं.ये भी पढ़ें -कमलनाथ बोले-आज के बाद कल भी आएगा….यहां पढ़िए भाषण की प्रमुख बातें
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए भोपाल से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 20, 2020, 2:23 PM IST