महाराष्ट्र के CM उद्धव ठाकरे (file photo)
(Coronavorus: आज रात से 31 मार्च तक के लिए मुंबई, एमएमआर क्षेत्र, पुणे, पिंपरी चिंचवाड़ और नागपुर में ऑफिस और दुकानें बंद किए जाएंगे.
सरकार का बड़ा फैसला
उद्धव ठाकरे ने कहा है कि लोगों से बार-बार घर में रहने की अपील की जा रही है, लेकिन इसके बावजूद लोग ट्रेन और बसों में दिख रहे हैं. सरकार का कहना है कि उनके पास बसों को बंद करने का भी विकल्प है लेकिन इससे डॉक्टरों और जरूरों सेवाओं के क्षेत्र में काम करने वालों को परेशानियां होंगी. महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री ने कहा है कि क्लास 1 से 8 तक की परीक्षाएं भी रद्द कर दी गई हैं और बिना परीक्षा के ही छात्रों को अगली क्लास में प्रमोट किया जाएगा.
लगातार बढ़ रहा है खतराराज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि महाराष्ट्र में तीन और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 52 हो गई है. टोपे ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ये तीन मामले मुम्बई, पुणे और पिंपरी-चिंचवड़ में सामने आए हैं. राज्य में गुरुवार रात तक 49 लोग कोविड-19 से पीड़ित थे. इसमें वह 64 वर्षीय व्यक्ति शामिल जिनकी इस सप्ताह मौत हो गई थी.
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना के तहत कोविड-19 के मरीजों के इलाज का खर्च उठाएगी।
ये भी पढ़ें:
कमलनाथ बोले-आज के बाद कल भी आएगा…यहां पढ़िए प्रेस कॉन्फ्रेंस की प्रमुख बातें
मैकडोनाल्ड और केएफसी ने 31 मार्च तक बंद की रेस्टोरेंट में बैठकर खाने की सर्विस
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए महाराष्ट्र से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 20, 2020, 3:09 PM IST