कोरोना वायरस के चलते अपारशक्ति खुराना और शेखर सुमन ने अपने फैंस से सतर्क और सुरक्षित रहने की अपील की है.
अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana) ने कोरोना (Corona) के बढ़ते प्रकोप और इन दिनों काम से मिली छुट्टी के चलते एक दिल को छू लेने वाली कविता लिखी है, जो लोगों को खूब पसंद आ रही है.
अपारशक्ति कहते हैं, “मैं ना चाहते हुए भी इस महामारी के पॉजिटिव पक्ष की तरफ देखने से खुद को नहीं रोक पा रहा हूं. यह हमें धीमा कर रहा है और चूहे की दौड़ से डिस्कनेक्ट कर रहा है और हमें खुद से और दूसरों से जोड़ रहा है. चलो थम जाओ, पैनिक मत हो और उम्मीद करें कि हम इस परिस्थिति से मजबूती के साथ उभरें.”
आराम फ़रमाए अरसा हो गयावक्त गवाए अरसा हो गया
यूँ लुत्फ़ लिए अरसा हो गया
नींद मुफ़्त लिए अरसा हो गयाइत्मिनान से सोचे अरसा हो गया
तकिए को दबोचे अरसा हो गयापेड़ की छाँव में बैठे अरसा हो गया
खुद से खुद को कुछ कहते अरसा हो गया pic.twitter.com/WX4F2NJyTL
— Aparshakti Khurana (@Aparshakti) March 17, 2020
वहीं एक्टर शेखर सुमन ने भी कोरोना वायरस के बढ़ते असर को देखते हुए अपने फैंस से अपील की है कि वह इससे बचकर रहें और भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें. News18 से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि, कोरोना वायरस को गम्भीरता से लें और भीड़ भाड़ वाली जगह जाने से बचें. साफ सफाई का खासतौर से खयाल रखें और इसके अलावा किसी से हाथ कतई ना मिलाएं.
@shekharsuman7 ने @News18UP के दर्शकों से की अपील घर पर रहे .कोरोंना को गम्भीरता से ले और सावधानी बरते pic.twitter.com/VMfq3mqJsm
— Shikha Dhariwal News18 (@dhariwalshikha1) March 19, 2020
इसके साथ ही शेखर सुमन ने लोगों से भीड़ भाड़ वाले इलाकों में होने के दौरान मास्क पहनने की भी अपील की. यही नहीं कोरोनावायरस पर आए सरकार के फैसले पर उन्होंने जनता से सरकार का सहयोग करने और सावधानी बरतते हुए अपना खयाल रखने को भी कहा है.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 20, 2020, 3:15 PM IST