एमपी विधानसभा में आज दोपहर बाद होगा फ्लोर टेस्ट. (फाइल फोटो)
सत्तारूढ़ कांग्रेस जहां सरकार बचा ले जाने का दावा कर रही है, वहीं मुख्य विपक्षी बीजेपी लगातार कमलनाथ सरकार के अल्पमत में आने पर जोर दे रही है.
भोपाल. मध्य प्रदेश में पिछले एक हफ्ते से ज्यादा समय से जारी सियासी संकट का अब से कुछ घंटों के बाद समाधान निकलने की संभावना है. अदालत के निर्देश के बाद आज विधानसभा में कमलनाथ (CM Kamalnath) सरकार फ्लोर टेस्ट का सामना करेगी. इससे पहले सत्तारूढ़ कांग्रेस जहां सरकार बचा ले जाने का दावा कर रही है, वहीं मुख्य विपक्षी बीजेपी लगातार कमलनाथ सरकार के अल्पमत में आने पर जोर दे रही है. इस बीच विधानसभा में विधायकों के गणित को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं.विधानसभा का सूरत-ए-हाल
MP विधानसभा में कुल 230 सीटें हैं. 2 विधायकों के निधन के बाद अभी इनमें से 2 सीटें खाली हैं. इस तरह शुक्रवार को विधानसभा के कुल 228 विधायक ही प्रदेश की सरकार के बारे में फैसला करेंगे. ताजा हाल यह है कि विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने कांग्रेस के 22 बागी विधायकों के इस्तीफे स्वीकार कर लिए हैं. यानी इस लिहाज से अब कुल 228 में से सिर्फ 206 विधायक ही बचे हैं. यानी सरकार को बहुमत साबित करने के लिए 104 विधायकों का समर्थन चाहिए.कांग्रेस का गणितविधानसभा में कांग्रेस के पास अभी सिर्फ 92 विधायक हैं. सरकार को समर्थन देने वाली अन्य पार्टियों की बात करें तो सपा, बसपा और निर्दलीय समेत कुल 7 विधायकों का समर्थन कमलनाथ सरकार मिला हुआ है. इस तरह कांग्रेस के पास कुल 99 विधायक हैं, यानी पार्टी अब भी बहुमत से 5 कदम दूर है.बीजेपी के पास पूरे विधायक
बीजेपी के पास अभी कुल 107 विधायक हैं, लेकिन एक MLA को लेकर पार्टी ने दावा नहीं किया है. यानी पार्टी सिर्फ 106 विधायकों के आधार पर सरकार बनाने का दावा कर रही है. राज्यपाल के सामने भी शिवराज सिंह चौहान ने इन्हीं 106 विधायकों की परेड कराई थी. एकमात्र नारायण त्रिपाठी ही अकेले बीजेपी विधायक हैं, जिन पर पार्टी का भरोसा नहीं है. इस तरह देखें तो बहुमत के लिए जरूरी 104 से ज्यादा विधायकों के साथ बीजेपी अपना दम-खम दिखाने विधानसभा में मौजूद रहेगी.ये भी पढ़ें –
कमलनाथ ले सकते हैं बड़ा फैसला, आज दोपहर 12 बजे करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंसMP Crisis: विधानसभा स्पीकर ने 16 बागी कांग्रेस विधायकों का इस्तीफा किया मंजूर
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए भोपाल से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 20, 2020, 9:22 AM IST