प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘वायरस की परवाह किये बिना जो लोग हमारे लिए फील्डवर्क कर रहे हैं मैं चाहता हूं कि 22 मार्च, रविवार के दिन हम ऐसे सभी लोगों को धन्यवाद अर्पित करें. रविवार को ठीक 5 बजे, हम अपने घर के दरवाजे पर खड़े होकर, बाल्कनी में, खिड़कियों के सामने खड़े होकर 5 मिनट तक ऐसे लोगों का आभार व्यक्त करें.’
पीएम ने कहा , ‘पूरे देश के स्थानीय प्रशासन से भी मेरा आग्रह है कि 22 मार्च को 5 बजे, सायरन की आवाज से इसकी सूचना लोगों तक पहुंचाएं. सेवा परमो धर्म के हमारे संस्कारों को मानने वाले ऐसे देशवासियों के लिए हमें पूरी श्रद्धा के साथ अपने भाव व्यक्त करने होंगे.’ प्रधानमंत्री के इस आग्रह के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने मीम्स बनाने शुरू कर दिये.
Me and my boys screaming during #jantacurfew on the balcony pic.twitter.com/HNcT5ZFMgs
— Kartik Patadia (@KartikPatadia69) March 19, 2020
मुबंई के लोगों ने प्रधानमंत्री की इस अपील से जुड़े ट्वीट पर रिप्लाई दिया कि ‘सरकार हमारे यहां मुंबई में बालकनी नहीं है. क्या करें!’ कार्तिक ने दो पेंग्विन्स की एक तस्वीर ट्वीट कर कहा- मैं और मेरे बॉस जनता कर्फ्यू के दौरान ‘गो कोरोना, कोरोना गो’ कहेंगे.’
Hi Modiji, we live in Bombay. Yaha pe balcony non existent hain.
— srishhti (@Srishhtii) March 19, 2020
प्रधानमंत्री की अपील पर सृष्टि ने लिखा- ‘हाय मोदी जी, हम मुंबई में रहते हैं. यहां पे बालकनी नहीं है.’ काजी मुहम्मद ने लिखा है- ‘सर एक कंफ्यूजन है, हमारे घर में बालकनी नहीं है. अब हम क्या करें?’
Sir there is one confusion, we don’t have balcony at home. What to do now.
— Kazi Muhammed Mustaqeem (@kazi_mustaqeem) March 20, 2020
निखिल कटारिया ने भी कुछ ऐसा ही लिखा है. उन्होंने कहा- ‘सर नरेंद्र मोदी फील्ड में लगे हुए सभी प्रफेशनल्स का हम सम्मान करते हैं लेकिन बॉम्बे में हमारे यहां बालकनी नहीं है, हम क्या करें?’
Sir, @narendramodi we’d love to applaud all the professionals on the front line. But people in Bombay don’t have a balcony. What do we do? #jantacurfew #Covid19India #FightingCOVID19
— Nikhil Kataria (@Nikhil_Kataria5) March 19, 2020
प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस संकट को लेकर आगामी 22 मार्च को सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक ‘जनता कर्फ्यू’ का आह्वान किया है और कहा कि आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को छोड़कर किसी को भी घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए. उन्होंने गुरुवार को करीब 30 मिनट के राष्ट्रीय संबोधन में सभी भारतीयों से अपील की कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए यथासंभव घरों के अंदर ही रहें और कहा कि दुनिया में कभी इतना गंभीर खतरा पैदा नहीं हुआ.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए महाराष्ट्र से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 20, 2020, 9:16 AM IST