
मेरठ में लोगों ने कहा कि निर्भया के दोषियों को फांसी पर चढ़ाने वाले पवन जल्लाद पर उन्हें नाज है.
आज सुबह साढ़े पांच बजे निर्भया के चारों दोषियों को मेरठ के पवन जल्लाद ने दिल्ली की तिहाड़ जेल फांसी के फंदे पर लटका दिया. पवन जल्लाद का नाम भी आज इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो गया क्योंकि ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी जल्लाद ने चार दोषियों को एक साथ फांसी पर लटकाया हो.
इससे पहले आज सुबह साढ़े पांच बजे निर्भया के चारों दोषियों को मेरठ के पवन जल्लाद ने दिल्ली की तिहाड़ जेल फांसी के फंदे पर लटका दिया. पवन जल्लाद का नाम भी आज इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो गया क्योंकि ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी जल्लाद ने चार दोषियों को एक साथ फांसी पर लटकाया हो.
पवन ने अपने दादा का रिकॉर्ड तोड़ा
बता दें पवन जल्लाद से पहले उसके दादा कालूराम ने एक साथ 2 दोषियों को फांसी दी थी. दिल्ली के जीसस मेरी कॉलेज की स्टूडेंट्स गीता चोपड़ा और उनके भाई संजय चोपड़ा की हत्या करने वाले कुख्यात अपराधी रंगा-बिल्ला को कालूराम ने फांसी पर लटकाया था. इसके बाद कालूराम ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या करने वाले सतवंत सिंह और षड्यंत्र रचने वाले केहर सिंह को भी फांसी पर चढ़ाया.ये भी पढ़ें:
Nirbhaya:7 साल 3 महीने खिंची कानूनी लड़ाई के आखिरी 8.30 घंटे, जानें पूरी कहानी
यूपी के आगरा जेल में आखिरी बार 29 साल पहले हुई थी फांसी, जानिए क्या था मामला
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मेरठ से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 20, 2020, 9:21 AM IST