सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बीजेपी-कांग्रेस की प्रतिक्रिया
सीएम कमलनाथ ने कहा था कि सरकार के पास बहुमत है. ऐसे हालात में हम फ्लोर टेस्ट क्यों कराएं?लेकिन इस मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) जो आदेश देगा हम उसका पालन करेंगे.
भोपाल.मध्य प्रदेश में चल रहे सियासी संकट पर सुप्रीम कोर्ट (supreme court) के फैसले पर कांग्रेस (congress) बीजेपी (bjp) दोनों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी ने फैसले का स्वागत किया है. जबकि कांग्रेस फैसले पर चर्चा के बाद अपनी रणनीति बनाने में जुट गयी है.कमलनाथ सरकार में मंत्री पी सी शर्मा ने कहा विधायक दल की बैठक में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर चर्चा की जाएगी. उसमें हम अपनी रणनीति तय करेंगे. सरकार फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार हैं. हमारे पास पर्याप्त नंबर हैं. सरकार में दूसरे मंत्री जीतू पटवारी ने कहा फ्लोर टेस्ट के लिए हम तैयार हैं. इस स्थिति में हमारा दायित्व है कि लोकतंत्र की रक्षा करें. फ्लोर टेस्ट के लिए हम आज भी तैयार हैं और कल भी तैयार हैं.लेकिन बेंगलुरू में जो हमारे विधायक हैं उन्हें आना चाहिए था.बीजेपी ने किया फैसले का स्वागत
बीजेपी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है.केंद्रीय मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर ने कहा दो दिन से सुप्रीम कोर्ट में बहस चल रही थी. कोर्ट ने सभी पक्षो को सुना और न्यायपूण फैसला दिया. फैसला संविधान और लोकतंत्र के अनुरूप है. हम फैसले का स्वगत करते हैं.उन्होंने कहा कोर्ट के फैसले का पालन शब्दशः होना चाहिए, यह सबका कर्तव्य भी है. फ्लोर टेस्ट में दूध का दूध और पानी पानी हो जएगा. उन्होंने कहा लोकतंत्र में अगर कोई वोट देना चाहे तो दे सकता है, कोई नहीं रोक सकता है. 16 विधायक वोट देंगे या नहीं पता नहीं है. कांग्रेस के विधायक क्यों नाराज हैं पता नहीं. अगर वो आना चाहते हैं तो दोनों सरकारें उन्हें सुरक्षा देंगी.नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा कोर्ट का फैसला स्वागत योग्य है. हम फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार हैं.कमलनाथ की अल्पमत की सरकार को जाना चाहिए. सदन में अब बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है और हम ही अब सरकार बनाएंगे.शिवराज का बयान
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा आज न्याय की हुई जीत हुई है. कल हाथ उठाकर फ्लोर टेस्ट होगा. कमलनाथ की सरकार अल्पमत और विश्वासघात करने वाली है. जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आयी है तब से रोज नियुक्तियां हो रही थीं,तबादले हो रहे थे.हमें विश्वास है कि ऐसी सरकार कल पराजित हो जाएगी और नयी सरकार बनने का रास्ता साफ होगा.सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में शुक्रवार 20 मार्च को विधानसभा का सत्र बुलाने का आदेश दिया है. इसी दिन फ्लोर टेस्ट कराया जाए. हाथ उठाकर सदस्यों को मतदान करना होगा. कोर्ट ने शाम 5 बजे से पहले फ्लोर टेस्ट कराने के लिए कहा है. सदन की पूरी कार्यवाही की वीडियोग्राफी करायी जाएगी. इससे पहले सुबह सीएम कमलनाथ ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट जो भी आदेश देगा उसका पालन किया जाएगा.
सीएम कमलनाथ का दावा
इससे पहले News 18 से बातचीत में (Madhya pradesh) के सीएम कमलनाथ ने कहा था कि हमारी सरकार बहुमत में हैं. नई सरकार का फ्लोर टेस्ट होता है. हम सदन में कई बार बहुमत साबित कर चुके हैं. इसलिए हम फ्लोर टेस्ट क्यों कराएं. अगर बीजेपी को लगता है कि हम अल्पमत में हैं तो वो सदन में अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए. सीएम ने साथ ही ये भी कहा था कि आगे सुप्रीम कोर्ट हमें जो आदेश देगा हम उसका पालन करेंगे.ये भी पढ़ें-EXCLUSIVE: CM कमलनाथ का सवाल- सरकार के पास है बहुमत, क्यों कराएं फ्लोर टेस्ट?सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कल ही होगा मध्यप्रदेश विधानसभा में फ्लोर टेस्ट
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए भोपाल से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 19, 2020, 6:33 PM IST