हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए थे ज्योतिरादित्य सिंधिया.
सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) ने बड़ा फैसला देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश विधानसभा में शुक्रवार को ही फ्लोर टेस्ट करवाया जाए.
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में जारी राजनीतिक घमासान के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. कहा जा रहा है कि भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मिलने के लिए उनके आवास पर पहुंचे हैं. सिंधिया सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) का फैसला आने के बाद नरेंद्र सिंह तोमर से मिलने के लिए गए हैं.दरअसल, सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को मध्य प्रदेश में चल रहे सियासी संकट को लेकर सुनवाई हुई. इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश विधानसभा में शुक्रवार को ही फ्लोर टेस्ट करवाया जाए. इससे पहले लगातार कांग्रेस की तरफ से वकील कपिल सब्बिल और अभिषेक मनु सिंघवी फ्लोर टेस्ट न करवाने की मांग कर रहे थे.वीडियो रिकॉर्डिंग होगी
सुप्रीम कोर्ट ने इस दौरान आदेश दिया कि सदन में हाथ उठाकर वोटिंग होगी और इस पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी. फ्लोर टेस्ट शाम पांच बजे से पहले पूरा करना होगा. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया कि यदि बागी विधायकों को सदन में आने में किसी भी तरह का खतरा या डर है तो मध्य प्रदेश और कर्नाटक के डीजीपी उन्हें सुरक्षा प्रदान करवाएं और यह सुनिश्चित करें कि उन्हें किसी भी प्रकार का कोई खतरा न हो.दलालों की सरकार हैवहीं, सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि यह सरकार केवल बहुमत खो चुकी सरकार नहीं बल्कि दलालों की सरकार है जिसने लोगों को धोखा दिया है. इनकी फ्लोर टेस्ट में हार निश्चित है. वहीं विपक्ष के नेता गोपाल भार्गव ने कहा कि यह स्वागत योग्य फैसला है और कल अब पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी. वहीं बीजेपी के नेता बाबुल सुप्रीयो ने फैसले पर खुशी जताते हुए कहा कि हमेशा से ही मध्यप्रदेश की जनता बीजेपी की सरकार चाहती थी. इस बात को देखकर दुख होता है कि किस तरह से कमलनाथ मुख्यमंत्री बनने के लिए काम किए.ये भी पढ़ें- एनकाउंटर में अपराधियों की फायरिंग देख भागी पुलिस, ऐसे बचाई जान…
निर्भया केस: कोर्ट ने खारिज की दोषियों की याचिका, कल सुबह 5.30 बजे फांसी तय
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए भोपाल से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 19, 2020, 8:42 PM IST