
सांकेतिक तस्वीर (REUTERS/Tyrone Siu)
मृतक मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित था और जांच के लिए भेजे गए उसके नमूनों में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की पुष्टि हुई है.
स्वास्थ्य अधिकारियों ने उसकी मौत के सही-सही कारण की पुष्टि नहीं की है और न ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से इस संबंध में तत्काल कोई जानकारी मिल सकी है. जिले के सिविल सर्जन प्रसाद भाटिया ने बताया कि यह शख्स सात मार्च को इटली होते हुए जर्मनी से लौटा था.
बुधवार की रात आई रिपोर्ट
भाटिया ने बताया कि बांगा निवासी बुधवार को सीने में तेज दर्द की शिकायत के साथ स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती हुआ और तुरंत ही बेहोश हो गया. उसी दिन बाद में उसकी मौत हो गई. पीजीआईएमईआर के निदेशक जगत राम ने बताया, “ नवांशहर का 72 वर्षीय शख्स जांच में संक्रमित पाया गया.” साथ ही उन्होंने बताया कि रिपोर्ट बुधवार की रात आई.राज्य के प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) अनुराग अग्रवाल ने पुष्टि की कि बांगा निवासी जांच में संक्रमित पाया गया. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश के विभिन्न हिस्सों से 18 नये मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बृहस्पतिवार को 169 पर पहुंच गई. पंजाब में इससे पहले एक और मामले की पुष्टि हुई थी.
यह भी पढ़ें: पूरी इकोनॉमी को बर्बाद कर रही है कोरोना महामारी,जानें आपके बिज़नेस पर कितना असर
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए चंडीगढ़ (पंजाब) से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 19, 2020, 3:24 PM IST