
न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज (NYSE) के फेमस ट्रेडिंग फ्लोर को अस्थाई तौर पर बंद
न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज (NYSE) के फेमस ट्रेडिंग फ्लोर को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया गया है. लेकिन वहां ई ट्रेडिंग जारी रहेगी. ऐसा अमेरिका के के इतिसाहस में तीसरी बार हुआ है जब एक्सचेंज पर कारोबार रोकना पड़ा.
क्यों लिया ये फैसला-एनवाईएसई की पेरेंट कंपनी इंटरनेशनल एक्सचेंज के मुताबिक, न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज के ट्रेडिंग फ्लोर कम्युनिटी के एक सदस्य और एक्सचेंज के एक कर्मचारी में कोरोना वायरस के पॉजिटिव आने के बाद यह कदम उठाया गया है.
न्यूयॉर्क में न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज (NYSE) और न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज अमेरिकन ऑप्शंस मार्केट भी बंद हो जाएगा. इसी तरह सेन फ्रांसिस्को में एनवाईएसई आर्का ऑप्शंस (NYSE Arca Options) भी बंद होगा.
कंपनी ने बताया कि ये दोनों लोग अंतिम बार शुक्रवार को न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज की बिल्डिंग में गए थे. शनिवार को ट्रेडिंग फ्लोर और आम जगहों को सैनिटाइज किया गया था. एक्सचेंज ऑपरेटर ट्रेडिंग फ्लोर बंद करने के लिए सोमवार तक का इंतजार कर रहा है.इंटरकॉन्टिनेंटल एक्सचेंज के प्रवक्ता जोश किंग ने बताया कि प्रतिभागियों को कुछ दिन पूरी तरह इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया है.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए अमेरिका से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 19, 2020, 3:30 PM IST