जीत के बाद ब्रेक डांस करते चहल और अय्यर
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) हमेशा किसी न किसी तरह फैंस का मनोरंजन करते रहते हैं
सिंगर रमीत संधू के साथ आए नजर
वीडियो ने वह ब्रिटिश मॉडल और सिंगर रमीत संधू के साथ चलते दिख रहे थे. तभी वह अचानक अपने घुटनों पर आते हैं और अपने जूते के फीते बांधते दिखते हैं. तभी लड़की उनके पीछे से आकर उन्हें डराने की कोशिश करती है लेकिन चहल गुस्सा हो जाते हैं. तभी लड़की प्यार से उनके गाल खिंचती है. अब तक 4 मिलियन से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 4 लाख से ज्यादा लाइक्स और हजार से ज्यादा कमेंट्स आ चुके हैं.
imo pic.twitter.com/37X4LwSmHJ
— Manish (@Man_isssh) March 18, 2020
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं चहल
इससे पहले सोशल मीडिया पर चहल का एक और वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ डांस करते नजर आए थे. वीडियो में चारों खिलाड़ी एक जैसा डांस मूव कर रहे हैं. चहल के साथ श्रेयस अय्यर और शिवम दुबे भी नाच रहे थे. इसके बाद यह वीडियो इतना वायरल हुआ कि हर जगह फैंस इस डांस को कॉपी करने लगे.
ऑस्ट्रेलिया से हारकर कप्तान विलियमसन समेत घर लौटी न्यूजीलैंड की पूरी टीम को मिली ‘कड़ी सजा’
Coronavirus : रविचंद्रन अश्विन का बड़ा बयान, कहा-हम सभी का दुश्मन एक, बचने के लिए किस्मत भी चाहिए
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 19, 2020, 3:32 PM IST