दोषियों के परिजन हैं फांसी से दुखी, चाह रहे आखिरी इच्छा पूरी करना
विनय शर्मा की मां की आखिरी इच्छा है कि वो अपने बेटे को फांसी पर चढ़ने से पहले पुड़ी-सब्जी और कचौड़ी खिलाए.
विनय की मां इच्छा पूड़ी, सब्जी खिलाने की
दक्षिण दिल्ली के रविदास कैम्प में रहने वाली 50 वर्षीय विनय के मां से जब पूछा गया कि आपकी आखिरी इच्छा क्या है तो विनय की दुखी ने कहा- जब मैं बेटे से मिलने जेल जाती थी तो मुझे वहां कुछ ले जाने की इजाजद नहीं दी जाती थी, अगर जेल प्रशासन मुझे कुछ करने को दे तो मैं अपने बेटे को पूड़ी, सब्जी और कचौड़ी’ ले जाना चाहूंगी.
अक्षय की पत्नी हुई बेहोशअक्षय ने दिल्ली की अदालत में याचिका दाखिल कर फांसी की सजा पर रोक की मांग की है. इस याचिका में अक्षय ने कहा है कि उसकी दया याचिका राष्ट्रपति के पास लंबित है इसलिए सजा पर रोक लगे. इस बीच कोर्ट के बाहर दोषी अक्षय सिंह की पत्नी रोते हुए बेहोश हो गई. अक्षय की पत्नी ने तलाक की अर्जी दी है. उसका कहना है कि पति की मौत के बाद वह विधवा बनकर नहीं जी सकती.
गौरतलब है कि पांच मार्च को एक निचली अदालत ने मुकेश सिंह (32), पवन गुप्ता (25), विनय शर्मा (26) और अक्षय कुमार सिंह (31) को फांसी देने के लिए नया डेथ वारंट जारी किया था. राम सिंह और मुकेश सिंह की विधवा मां इलाके से चली गई जबकि विनय शर्मा और पवन गुप्ता का परिवार अब भी यहां रहता है. पवन गुप्ता के परिवार ने बात करने से इनकार कर दिया. चारों दोषियों को 20 मार्च को सुबह साढ़े पांच बजे फांसी दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: निर्भया केस: काम नहीं आया कोई भी पैंतरा, कल होगी चारों दोषियों को फांसी!
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 19, 2020, 3:34 PM IST