भारतीय बाजारों में भारी गिरावट
अमेरिकी बाजारों में कोरोना का कोहराम जारी है. कल के कारोबार में US डाओ ने इंट्राडे में 2300 अंकों का गोता खाया. सेंसेक्स करीब 1800 अंक यानि 6.22 फीसदी की कमजोरी के साथ 27,075 के आसपास कारोबार कर रहा है.
#MarketSlump | #Sensex & #Nifty hit fresh 3-year lows, Midcap Index at a 4-year low. #Rupee approaches 75/$, trades at record low pic.twitter.com/QxwnYcDs3q
— CNBC-TV18 (@CNBCTV18Live) March 19, 2020
आज के कारोबार में चौतरफा बिकवाली दिख रही है. बैंक शेयरों में जोरदार बिकवाली के चलते बैंक निफ्टी 8.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 18,880 के आसपास नजर आ रहा है. निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 6.7 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में करीब 4.86 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 5 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 4.3 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 3.4 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 7.41 फीसदी की कमजोरी दिख रही है.
ये भी पढ़ें: Yes Bank से प्रतिबंध हटने के बावजूद नहीं निकल रहे पैसे, ग्राहक हुए परेशान
69 पैसे कमजोर हुआ रुपया
डॉलर के मुकाबले रुपया आज रिकॉर्ड निचले स्तर पर चला गया है. रुपये की शुरुआत आज भारी कमजोरी के साथ हुई है. डॉलर के मुकाबले रुपया आज 69 पैसे की कमजोरी के साथ 74.95 के स्तर पर खुला है. वहीं, डॉलर के मुकाबले रुपया कल सपाट होकर 74.26 के स्तर पर बंद हुआ था.
3 दिन में 5000 अंक से अधिक टूटा सेंसेक्स
इस हफ्ते अब तक सेंसेक्स 5000 अंक से अधिक टूट चुका है. वहीं निफ्टी की बात करें तो ये 1500 अंक से अधिक लुढ़का है. बता दें कि बुधवार को सेंसेक्स 1709.58 अंक यानी 5.59 फीसदी लुढ़क कर 28,869.51 अंक पर बंद हुआ. अगर निफ्टी की बात करें तो ये 425.55 अंक या 4.75% की गिरावट के साथ 8,541.50 अंक पर रहा.
ये भी पढ़ें: कोरोनावायरस की वजह से ट्रेन हुई कैंसल, तो जानें इससे जुड़े चार्जेस और नियम
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 19, 2020, 9:53 AM IST