कोरोना वायरस को लेकर चिदंबरम ने सरकार से किए सवाल
कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने सवाल किया है कि कोरोना की वजह से देश में लॉक डाउन (Lockdown) जैसे हालात बन रहे हैं. ऐसे में सरकार लॉक डाउन के बारे में क्यों नहीं काम करती?
पूर्व केंद्रीय मंत्री चिदंबरम ने गुरुवार को ट्वीट किया, ‘WHO के जनरल डायरेक्टर के कल के बयान के बाद हमारे सभी कस्बों और शहरों में 2-4 सप्ताह के तत्काल लॉकडाउन का आदेश देने में कोई हिचक नहीं होनी चाहिए. केंद्र सरकार के फैसले से आगे कदम बढ़ाते हुए कुछ राज्यों को अपने शहरों और कस्बों को लॉकडॉउन करना चाहिए.’
After WHO Director General’s statement yesterday, there should be no hesitation in ordering an immediate lockdown of all our towns and cities for 2-4 weeks.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) March 19, 2020
कांग्रेस नेता ने आगे ट्वीट किया, ‘ चूंकि ICMR के रैंडम सैंपल परीक्षण से पता चला है कि अब तक कोई सामुदायिक ट्रांसमिशन (स्टेज 3) नहीं है, इसलिए यह अस्थायी लॉकडाउन की घोषणा करने और स्टेज 2 में बीमारी को रोकने का समय है.’
Since ICMR’s random sample testing has revealed that there is no community transmission (Stage 3) so far, this is the moment to announce a temporary lockdown and contain the disease at Stage 2. @narendramodi @PMOIndia @uddhavthackeray @CMOTamilNadu @EPSTamilNadu
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) March 19, 2020
इंडियन एक्स्प्रेस को दिए इंटरव्यू में चिदंबरम ने कहा कि यदि देश को सुरक्षित रखना है तो हमें कई शहरों को पूरी तरह से बंद कर देना चाहिए, जिससे कोरोना वायारस को फैलने से रोका जा सके. उन्होंने कहा कि सरकार को आर्थिक नुकसान के साथ ही गरीबों की मदद के लिए जरूरी कदम उठाने चाहिए. पीएम ने सार्क देशों के प्रमुखों से तो बात ली लेकिन उन्हें मुख्यमंत्री से लगातार संपर्क में रहना चाहिए, राज्य और केंद्र मिलकर ही इस चुनौती से निपट सकते हैं.
ये भी पढ़ें: कोरोना से भारत में लॉक डाउन की स्थिति, आज देश को संबोधित करेंगे PM मोदी
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 19, 2020, 10:31 AM IST