रोजगार पर छा सकता है संकट.
कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus) के दुष्प्रभाव शेयर बाजार से लेकर रोजगार क्षेत्र तक में देखने को मिल रहे हैं.
अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन ने अपना ताजा अध्ययन जारी करते हुए कहा, ‘कोरोना वायरस से उत्पन्न आर्थिक और श्रम संकट के चलते लगभग ढा़ई करोड़ लोग बेरोजगार हो सकते हैं.’ हालांकि संगठन ने कहा कि एक अंतरराष्ट्रीय समन्वित प्रतिक्रिया नीति इस संख्या को “काफी कम” कर सकती है.
2020 में 3,400 अरब डॉलर के वेतन का नुकसान संभव
संयुक्त राष्ट्र ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस के चलते करोड़ों लोग बेरोजगारी, अल्प रोज़गार और गरीबी के दलदल में फंस जाएंगे, जिससे दुनियाभर के कर्मचारियों को इस साल 3,400 अरब डॉलर के वेतन का नुकसान हो सकता है.कर्मी आएंगे चपेट में
अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन ने अपनी एक रिपोर्ट जारी करते हुए कहा, ‘रोजगार में गिरावट का मतलब है कि कर्मचारियों को वेतन में भारी नुकसान होगा.’ संगठन के अनुसार कर्मचारियों को 2020 के अंत तक 860 अरब डॉलर से 3,400 अरब डॉलर का नुकसान हो सकता है.
कोरोना वायरस से दुनियाभर में मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस घातक विषाणु से विश्व भर में करीब दो लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं और करीब 7,900 लोगों की मौत हो चुकी है.यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस: ब्रिटेन के यात्रियों पर लगा बैन, भारतीय छात्र लौटने को बेताब
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 18, 2020, 11:22 PM IST