
पासवान ने कहा है कि हमारे गोदामों में अनाज का पर्याप्त भंडार है (फाइल फोटो, News18)
जिसके चलते लोगों ने अपने घरों में अनाज (Food Grains) सहित आम इस्तेमाल की चीजें जमा करनी शुरू कर दी हैं. इसके चलते देश (Country) के कई हिस्सों में अनाज खत्म होने के चलते कीमतें (Prices) बढ़ने की खबर आने लगी है.
जिसके चलते लोगों ने अपने घरों में अनाज (Food Grains) सहित आम इस्तेमाल की चीजें जमा करनी शुरू कर दी हैं. इसके चलते देश (Country) के कई हिस्सों में अनाज खत्म होने के चलते कीमतें बढ़ने की खबर आने लगी है. हालांकि लोगों के इस डर को दूर करने के लिए लोगों से कहा है कि सरकार के पास पर्याप्त मात्रा में अनाज है और लोगों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है.
‘राशन की दुकान से लोगों को छह माह का अनाज एक साथ उठाने की छूट’
केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान (Ram vilas paswan) ने बुधवार को कहा कि राशन की दुकानों से सस्ता आनाज पाने के हकदार 75 करोड़ लोगों को छह माह का राशन एक साथ उठाने की छूट दी जाएगी. अभी उन्हें ज्यादा से ज्यादा दो माह का अनाज समय से पहले उठाने की छूट है. केवल पंजाब सरकार है जिसने लागों को छह माह का कोटा एक साथ उठाने की अनुमति दे रखी है.पासवान ने कहा, “हमारे गोदामों (Godowns) में अनाज का पर्याप्त भंडार है. हमने सभी राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा है कि वे गरीब लोगों को छह माह के अनाज का कोटा एक साथ उठाने की छूट दें.”
जगह की कमी के चलते सरकारी खरीद का कुछ गेहूं खुले भंडार केंद्रों पर जमा
कोरोना वायरस संक्रमण के बीच यह निर्णय इसलिए लिया गया है ताकि आगे किसी प्रकार की पाबंदी के लागू होने पर गरीब लोगों को अनाज पाने में दिक्कत न हो. मंत्री (Minister) ने यह भी कहा कि सरकारी दुकानों से अनाज का उठाव बढ़ने पर सरकारी गोदामों में जगह का दबाव कम होगा. जगह की कमी के कारण सरकारी खरीद का कुछ गेहूं खुले भंडार केंद्रों पर जमा किया गया है.इस समय सरकारी गोदामों में 4.35 करोड़ टन अधिक अनाज पड़ा हुआ है जो सुरक्षित बफर स्टाक की जरूरत से अधिक है. इसमें से 272.19 लाख टन चावल और 162.79 लाख अन गेहूं है. पीडीएस (PDS) के लिए अप्रैल में बफर में 135 लाख टन चावल और 74.2 लाख टन गेहूं का भंडार सुरक्षित माना जाता है. (भाषा के इनपुट सहित)
यह भी पढ़ें: विज्ञापन में किया गद्दे पर सोने से कोरोना वायरस सही होने का दावा, दर्ज हुई FIR
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 18, 2020, 11:26 PM IST