पंजाब सरकार करीब 5800 कैदियों को रिहा करने पर विचार कर रही है (सांकेतिक फोटो)
कारागार मंत्री (Prison minister) सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बुधवार को यहां कहा, ‘ हमने राज्य सरकार (State Government) को अदालत और पुलिस से विचार करके ऐसे तीन हजार कैदियों (prisoners) को रिहा किए जाने के प्रस्ताव पर फैसले करने को कहा, जिन्हें छोटी मात्रा में ड्रग्स (drugs) रखने पर पकड़ा गया था.’
कारागार मंत्री (Prison minister) सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बुधवार को यहां कहा, ‘ हमने राज्य सरकार (State Government) को अदालत और पुलिस से विचार करके ऐसे तीन हजार कैदियों (prisoners) को रिहा किए जाने के प्रस्ताव पर फैसले करने को कहा, जिन्हें छोटी मात्रा में ड्रग्स (drugs) रखने पर पकड़ा गया था.’
विचार के बाद 2,800 छोटे अपराधियों को भी रिहा कर सकती है पंजाब सरकार
कारागार मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बताया कि विचार के बाद करीब 2800 छोटे अपराधियों (Criminals) को भी रिहा किए जाने का प्रस्ताव दिया है.उन्होंने कहा कि जेल (jail) में कोरोना वायरस के प्रसार की रोकथाम के चलते ये उपाय करने का परामर्श दिया गया है.
सीएम की सभी धार्मिक संस्थाओं के प्रमुखों से अपील- 50 से ज्यादा लोगों को न होने दें एकत्र
वहीं, पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सभी धार्मिक संस्थाओं और डेरा प्रमुखों से अपील की है कि वे 50 या इससे अधिक लोगों को एकत्र नहीं होने दें.सिंह ने स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के अलावा अन्य संबंधित विभागों के साथ समीक्षा बैठक भी कीं. पंजाब में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण का केवल एक पुष्ट मामला सामने आया है.
मुख्यमंत्री (CM) ने एक बयान में कहा कि कोरोना वायरस प्रसार को रोकने के लिए राज्य सरकार गुरूवार से घर-घर जाकर जागरूकता अभियान चलाएगी.
यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस के कारण होने वाली बेरोजगारी का ये आंकड़ा देख उड़ जाएंगे आपके होश
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 18, 2020, 11:44 PM IST