आयुध निर्माणी खमरिया में आग
आयुध निर्माणी खमरिया (Ordance Factory Khamaria) के स्क्रेप बमों के सेक्शन में आग लगने से एक पूरी बिल्डिंग जलकर खाक हो गई है. किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. सूत्रों के मुताबिक रक्षा मंत्रालय ने मामले की रिपोर्ट तलब की है.
जबलपुर. ऑर्डनेंस फैक्ट्री खमरिया के एफ 2 सेक्शन की बिल्डिंग नम्बर 147 आग लगने से पूरी तरह खाक हो चुकी है. सूत्रों के मुताबिक आग यहां पर स्क्रेप बमों (Scrap Bomb) के सेक्शन में रखे मैंगनीज पाउडर (Manganese Powder) में लगी थी. आग बुझाने के प्रयास जारी हैं.खमरिया में तैयार होता है सेना का गोला बारूद
आयुध निर्माणी सूत्रों ने बताया है कि आग दरअसल मैंगनीज पाउडर में लगी थी, जो कि बम बनाने के काम आता है. उल्लेखनीय है कि सेना का गोला बारूद आयुध निर्माणी खमरिया यानी ओएफके से ही जाता है. सूत्र बताते हैं कि साल 2017 में भी यहां बड़ा हादसा हो चुका है.पहले भी होते रहे हैं हादसेइस हादसे की खबर देश की राजधानी पहुंच चुकी है और सूत्रों के मुताबिक रक्षा मंत्रालय ने पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है. सांसद राकेश सिंह ने भी तफसील से पूरे मामले की जानकारी ली है. इस आयुध निर्माणी में पहले भी हादसे होते रहे हैं.ये भी पढ़ें – MP बार काउंसिल की मतगणना पर कोरोना का साया, नतीजों के लिए करना होगा लंबा इंतज़ार
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए जबलपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 19, 2020, 12:02 AM IST