
जेएनयू की एक सड़क का नामकरण RSS के वीर सावरकर के नाम किया गया है. (फाइल फोटो: ANI)
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में सावरकर के नाम की बोर्ड पर कालिख पोतने के मामले में एफआईआर दर्ज हुई है.
घटना को बताया था दुर्भाग्यपूर्ण
जगदीश कुमार ने कहा था कि हमारा विचारों पर एक-दूसरे से विरोध हो सकता है. लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे छात्र इस तरह का काम कर रहे हैं, इसे नहीं स्वीकारा जा सकता है. एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी कैम्पस 1000 एकड़ में फैला हुआ है, यहां की कई सड़कों का नामकरण किया गया, जिसकी अनुमति 2016 में एग्जक्यूटिव काउंसिल ने दी थी. उन्होंने कहा कि पिछले दो सालों में कई सड़कों का नामकरण महान व्यक्तित्वों के नाम पर किया गया.
Delhi: FIR for defacement of public property has been filed at Vasant Kunj North Police Station, in connection with JNU (Jawaharlal Nehru University) case in which VD Savarkar Marg signage at JNU was vandalised yesterday; BR Ambedkar’s name was spray painted on it.
— ANI (@ANI) March 18, 2020
दोबारा लिखवाया गया सावरकर का नाम
इसकी जानकारी मिलने के बाद उसकी सफाई कर दोबारा उसपर सावरकर का नाम लिख दिया गया. बता दें, अज्ञात लोगों ने इसको अंजाम दिया था. जानकारी के मुताबिक, सोमवार देर रात को उपद्रवियों ने इस घटना को अंजाम दिया था.
JNU प्रशासन ने किया था नामकरण
बता दें कि हाल में ही JNU प्रशासन ने कैंपस के अंदर की एक सड़क का नाम वीडी सावरकर के नाम पर रखा था. विश्वविद्यालय प्रशासन के इस फैसले पर छात्रों ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी. JNU छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष ने भी इस कदम की आलोचना की थी. हालांकि, इसके बावजूद JNU प्रशासन अपने फैसले पर कायम रहा.
ये भी पढ़ें:
COVID-19: कोरोना संदिग्ध युवक ने सफदरजंग की इमारत से कूद कर की आत्महत्या
COVID-19: एक और कोरोना पीड़ित मिलने के बाद अब नोएडा में धारा 144 लागू
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए दिल्ली-एनसीआर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 18, 2020, 11:50 PM IST