धमेंद्र प्रधान ने की पीएम की तारीफ.
धर्मेंद्र प्रधान ने ट्वीट करके कहा कि संकट के समय सार्क देशों को एकजुट करने का प्रयास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संवेदनशीलता और मानवीयता को प्रमाणित करती है.
धर्मेन्द्र प्रधान ने ट्विटर के माध्यम से संदेश दिया कि जब दुनिया भर के देश अपनी सीमाओं को बंद कर रहे हैं, तब पीएम का यह आह्वान मानवता के लिए किए जा रहे प्रयासों के रूप में याद किया जाएगा. प्रधान ने ट्वीट कर ये भी कहा कि आज पूरे देश को भरोसा है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में COVID-19 से निपटने के लिए स्वास्थ्य सेवाओं, शोधकर्ताओं के साथ मिलकर किए जा रहे प्रयास इस महामारी को नियंत्रित करने में सफल होंगे. इससे भारत के साथ ही सार्क देश भी इस मानवीय संकट से उबर सकेंगे.
भारत ने दिखाई मानवीय पहल
प्रधान ने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए पीएम मोदी की पहल पर भारत ने 10 मिलियन डॉलर का एक आपातकालीन कोष बनाया है, इससे इस बीमारी को फैलने से रोकने में व्यापक तंत्र विकसित किया जा रहा है. प्रधान का मानना है कि जिस तरह देश में स्वास्थ्य सेवाएं एवं प्रोफेशनल कार्य कर रहे हैं, उससे भविष्य में भी कोरोना जैसी किसी भी महामारी और प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए भारत की तैयारियां पुख्ता हो रही हैं.पीएम की पहल में वैश्विक नेतृत्व की झलक
धर्मेन्द्र प्रधान ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि पीएम ने न सिर्फ सार्क देशों बल्कि G-20 देशों के नेताओं से इस सम्बंध में चर्चा कर भारत की वसुधैव कुटुम्बकम अर्थात सभी के लोक कल्याण के लिए आगे रहने के विचार को सिद्ध किया है. इससे उनकी विश्व नेता की छवि और मजबूत होती है. कोरोना से लड़ाई लंबी है लेकिन देश भर में लोगों और सेवा में लगे कर्मियों का रुख देख कर तो यही लगता है कि लड़ाई मुश्किल नही साबित होगी.
यह भी पढ़ें: 1 रुपये में रेलवे करेगा बुखार की जांच, इन स्टेशनों पर शुरू की ये सर्विस
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 18, 2020, 8:39 PM IST