
विज्ञापन में दावा किया गया था कि इन गद्दों पर सोने से कोरोना वायरस का इलाज हो सकता है (सांकेतिक तस्वीर)
आरोपी ने 13 मार्च को एक गुजराती समाचार पत्र (Newspaper) में कथित तौर पर एक विज्ञापन (Advertise) प्रकाशित कराया कि कोरोना वायरस को एक विशेष प्रकार के गद्दे (Special Mattress) पर सोने से ठीक किया जा सकता है या इसे रोका जा सकता है.
इस भ्रामक विज्ञापन (Misleading Advertising) में दावा किया गया था कि उसकी दुकान पर बिकने वाले गद्दे कोरोना वायरस (Coronavirus) को ठीक करते हैं.
आरोपी ने एक विशेष गद्दे पर सोने से कोरोना संक्रमण ठीक होने का किया था दावा
पुलिस (Police) ने आरोपी के नाम का खुलासा नहीं किया है, जिसके भिवंडी में दो फर्नीचर शोरूम (Furniture Showroom) हैं.आरोपी ने 13 मार्च को एक गुजराती समाचार पत्र (Newspaper) में कथित तौर पर एक विज्ञापन (Advertise) प्रकाशित कराया कि कोरोना वायरस को एक विशेष प्रकार के गद्दे पर सोने से ठीक किया जा सकता है या इसे रोका जा सकता है.
पूछताछ के दौरान शोरूम मालिक नहीं पेश कर सका चिकित्सकीय सबूत
पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे ने बताया कि खरभव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी (Medical Officer) की एक शिकायत पर आईपीसी की धारा 505 (2) और ड्रग्स एंड मैजिक रेमेडीज (आपत्तिजनक विज्ञापन) अधिनियम, 1954 के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है.डीसीपी (DCP) ने बताया कि जब पुलिस ने शोरूम मालिक से पूछताछ की तो वह अपने विज्ञापन के समर्थन में कोई चिकित्सीय सबूत पेश नहीं कर सका.
डीसीपी ने बताया कि अब तक इस सिलसिले में कोई गिरफ्तारी (Arrest) नहीं हुई है. जांच जारी है.
महाराष्ट्र ने RTO में कम्प्यूटरीकृत लर्निंग लाइसेंस परीक्षा बंद करने का किया निर्णय
इस बीच महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सरकार ने फिलहाल क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों (RTO) में कम्प्यूटरीकृत लर्निंग लाइसेंस परीक्षा को बंद करने का निर्णय लिया है.
मंगलवार को जारी एक परिपत्र में, राज्य परिवहन आयुक्त ने आरटीओ को तहसील स्तर पर ऐसे शिविरों को रोकने के लिए कहा, जहां ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence) और वाहन फिटनेस जांच के लिए बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा होते हैं.
यह भी पढ़ें: गोमूत्र पीकर बीमार पड़ा शख्स, कार्यक्रम का आयोजक BJP कार्यकर्ता गिरफ्तार
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 18, 2020, 9:04 PM IST