अब तक ईरान से कुल 509 भारतीयों को वापस लाया जा चुका है.
Coronavirus Outbreak: इसके पहले ईरान के तेहरान से कुल 201 भारतीय बुधवार को विशेष विमान से भारत वापस लाए गए हैं. अब तक ईरान से कुल 509 भारतीयों को वापस लाया जा चुका है. इन लोगों को राजस्थान के जैसलमेर में आइसोलेशन में रखा जाएगा.
विदेश मंत्रालय की जानकारी के मुताबिक, विदेश में 276 भारतीयों में कोरोना वायरस का संक्रमण हैं. इनमें ईरान में 255 भारतीय इस वायरस से संक्रमित हैं. इसके अलावा हांगकांग में 1, इटली में 5, कुवैत-रवांडा और श्रीलंका में एक-एक और सऊदी अरब में 12 भारतीयों में कोरोना वायरस के संक्रमण मिले हैं.
ईरान से भारत लाए गए 201 भारतीय
इसके पहले ईरान के तेहरान से कुल 201 भारतीय बुधवार को विशेष विमान से भारत वापस लाए गए हैं. अब तक ईरान से कुल 509 भारतीयों को वापस लाया जा चुका है. इन लोगों को राजस्थान के जैसलमेर में आइसोलेशन में रखा जाएगा.भारत में कोरोना के 151 मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा जानकारी के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना वायरस के 151 कंफर्म मामले सामने आ चुके हैं. कोरोना के दो नए मामले बेंगलुरु में मिले हैं. भारत में कोरोना से अब तक 3 लोगों की जान भी जा चुकी है, जबकि 13 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
दुनिया में कोरोना के कितने मरीजकोरोना से सबसे ज्यादा मौत के मामले में अभी भी चीन सबसे ऊपर है. यहां 3,237 लोगों की इस वायरस के संक्रमण से मौत हो चुकी है. वहीं, इटली में यह आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. यहां 2503 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा, ईरान में 988, स्पेन में 533, फ्रांस में 175, अमेरिका में 112, ब्रिटेन में 71, दक्षिण कोरिया में 84, नीदरलैंड में 43, जापान में 29, स्वीट्जरलैंड में 27, भारत में 3, जर्मनी में 26, फिलीपींस में 14 और इराक में 11 लोगों की मौत हो चुकी है. मौत के ये आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: कोरोना की वजह से वैष्णो देवी यात्रा आज से बंद, जम्मू जाने वाली बसें भी सस्पेंड
चीन से लौटे PAK विदेश मंत्री महमूद कुरैशी कोरोना से घबराए, सेल्फ-आइसोलेशन में गए
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 18, 2020, 3:19 PM IST