हाल ही में जवान के पिता ने ईरान की यात्रा की थी.
भारतीय सेना (Indian Army) के जवान में में भी Covid 19 की पुष्टि की गई है. उसकी बहन और पत्नी को आइसोलेट कर दिया गया है.
सेना के सूत्रों ने बुधवार को कहा कि लेह में एक 34 वर्षीय सैनिक का पॉजिटिव केस पाया गया. सशस्त्र बलों में यह पहला COVID-19 मामला है. लेह के चुहोट गांव का रहने वाला यह सिपाही अपने पिता के संपर्क में आया, जो पहले ही संक्रमण का शिकार हो चुके थे. उनके पिता 20 फरवरी को एअर इंडिया की फ्लाइट से ईरान से तीर्थयात्रा पर लौटे थे और 29 फरवरी से लद्दाख हार्ट फाउंडेशन में आइसोलेशन में हैं.
जवान 25 फरवरी से छुट्टी पर था और 2 मार्च को फिर से ड्यूटी पर लौटा. सूत्रों ने बताया कि 16 मार्च को इनका टेस्ट पॉजिटिव पाया गया. सोनम नूरबो मेमोरियल (एसएनएम) अस्पताल में सैनिक को आइसोलेट किया गया है. एसएनएम हार्ट फाउंडेशन में उनकी बहन, पत्नी और दो बच्चे भी हैं.
यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस: गाय के दूध से ज्यादा महंगा हुआ गोमूत्र और गोबर, 500रु पहुंचा दाम
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 18, 2020, 8:58 AM IST