
शादी के कुछ दिन बाद ही पती को मिला पत्नी का अश्लील वीडियो.
वीडियो देखने के बाद युवक ने उस महिला के साथ अपना रिश्ता खत्म कर लिया है और पुलिस में महिला और उसके परिवार वालों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करा दिया है.
ये मामला बेंगलुरु के चिक्कामगलुरु का है. चिक्कामगलुरु के रहने वाले रमेश की जून में सुजाता के साथ सगाई हुई थी. बाद में दोनों ने 24 नवंबर 2019 को शादी कर ली. शादी के बाद सुजाता अपने घर चली गई. वापस आने के बाद जब रमेश और सुजाता अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करने जा रहे थे, उससे एक दिन पहले रमेश के मोबाइल पर किसी ने कुछ फोटो भेजे. फोटो में रमेश की पत्नी सुजाता किसी और मर्द के साथ संबंध बनाती दिख रही थी.
पहले तो उसे यकीन नहीं हुआ. इसके बाद रमेश ने जिस नंबर से फोन आया था उस पर कॉल की. फोन पर को हरीश नाम का व्यक्ति था. हरीश ने बताया कि उसकी सुजाता और मेरा काफी दिनों से अफेयर चल रहा है. हरीश ने बताया कि सुजाता उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाती है. हरीश ने तो यहां तक बताया कि सुजाता ने सगाई के बाद भी उसके साथ कई बार संबंध बनाए थे.
सगाई के बाद भी महिला के गैर मर्द के साथ रहे संबंधइसके बाद भी जब रमेश को हरीश की बात पर भरोसा नहीं हुआ तो हरीश ने कुछ वीडियो क्लिप भेजे. इन वीडियो में सुजाता किसी और मर्द के साथ थी. हरीश ने 10 से 12 दिसंबर के कुछ स्क्रीन शॉट भी भेजे, जिसमें सुजाता ने हरीश के साथ मिलने की बात कही थी. ये सब देखने के बाद रमेश केपैरों तले जमीन ही खिसक गई. रमेश ने अब सुजाता और उसके परिवार के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है. रमेश ने बताया कि सुजाता पहले ही उसे छोड़ने को तैयार थी क्योंकि वह हरीश के साथ रहना चाहती थी.
पत्नी ने दी आत्महत्या करने की धमकी
रमेश ने आरोप लगाया है कि जब से उसने सुजाता के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है तबसे उसके मामा का फोन आ रहा है कि सुजाता ने धमकी दी है कि वह आत्महत्या कर लेगी. सुजाता ने धमकी दी है कि अगर उसकी बदनामी हुई तो उसकी मौत के जिम्मेदार रमेश और उसके परिवारवाले होंगे.इसे भी पढ़ें-