
जानें कौन सा है गूगल का वह ज़रूरी फीचर, जिसका इस्तेमाल अब आप नहीं कर पाएंगे…
जानें कौन सा है गूगल का वह ज़रूरी फीचर, जिसका इस्तेमाल अब आप नहीं कर पाएंगे…
यूज़र्स को ये फीचर टेक्सट फाइल के नीचे, स्टिकर के बगल में मिलता था. यूज़र्स को इसे सर्च करके और फिर मैप लोकेशन भेजनी होती थी. एक बार सेंट होने के बाद फुल-स्क्रीन मैप में नियरबाई प्लेस के साथ आपकी करेंट लोकेशन दिखने लगती थी.
(ये भी पढ़ें- Xiaomi के इस 4 कैमरे वाले फोन की दीवानगी, कुछ सेकेंड में बिक गया पूरा स्टॉक)

Google hangouts
यूज़र्स इसमें लिस्टिंग के ज़रिए या फिर खुज पूरा पता टाइप कर सकते थें. इसके बाद हैंगआउट में मैप प्रीव्यू के साथ ‘use this place?’ लिखा मिलता था. सेंट होने के बाद रिसीवर को मोबाइल और वेब पर प्लेस मेकर के साथ इनलाइन मैप मिलता था, साथ ही मैप प्रीव्यू के साथ पूरा URL भी मिलता था.
वेब पर भी नहीं करेगा सपोर्ट
लेकिन अब गूगल ने जानकारी दी है कि हैंगआउट के अपडेट वर्जन 32.0 में ऐप से इस लोकेशन बटन को हटा दिया गया है. साथ ही अब ये iOS और वेब यूज़र्स को भी नहीं मिलेगा.(ये भी पढ़ें- COVID-19: आपके मोबाइल फोन से भी है वायरस फैलने का खतरा! ऐसे करें साफ)
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए ऐप्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 18, 2020, 8:58 AM IST