भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप को रोकने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. सड़कों से लेकर रेलवे प्लेटफॉर्मों तक कम से कम लोग घरों से बाहर निकले इसके लिए सरकार विभिन्न कदम उठा रही है. इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल, यात्रा करने से पहले लिस्ट चेक करें.
अलग-अलग रेलवे जोनों द्वारा रेलगााड़ियों के कैंसिल करने की जानकारी सामने आ रही है, इनमें मेल से लेकर राजधानी तक शामिल हैं. अब तक कुल 85 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. हालांकि रेलवे का कहना है कि लोगों की कम संख्या की वजह से इन ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. कोरोना वायरस के चलते इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल, यात्रा करने से पहले लिस्ट चेक करें.
ये भी पढ़ें: LIC स्कीम- सारी किस्त चुकाने के बाद भी मिलता रहेगा फायदा, होगा लाखों का मुनाफा
>> मुंबई को नई दिल्ली से जोड़ने वाली दोनों दिशाओं की छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी)- निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस 20, 23, 27 और 30 मार्च को और वापसी दिशा में 21, 24, 26 और 31 मार्च को रद्द रहेगी.>> लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी)- निजामाबाद एक्सप्रेस दोनों तरफ की 21 मार्च से 29 मार्च तक रद्द रहेगी.
>> कोलकाता को मुंबई से जोड़ने वाली हावड़ा-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस 24 मार्च से 1 अप्रैल के बीच दोनों तरफ से रद्द रहेगी.
>> एलटीटी-मनमाड एक्सप्रेस को 18 से 31 मार्च, मुंबई-पुणे प्रगति एक्सप्रेस को दोनों तरफ से 18 मार्च से 1 अप्रैल तक के लिए रद्द कर दिया गया है और मुंबई-पुणे डेक्कन एक्सप्रेस को 18 से 31 मार्च तक के लिए दोनों तरफ से रद्द कर दिया गया है.ये भी पढ़ें: डिजिटल पेमेंट करने वाले को 1 करोड़ रुपए तक का इनाम देगी सरकार
>> एलटीटी-अजनी एक्सप्रेस 20 मार्च से 30 मार्च तक दोनों तरफ से नहीं चलेगी. इसी तरह मुंबई-नागपुर नंदीग्राम एक्सप्रेस 22 मार्च से एक अप्रैल तक दोनों तरफ से रद्द है.
अगर इस लिस्ट में आपकी ट्रेन नहीं है तो आप indianrailway.mobiletrains यहां क्लिक करके रेलवे की पूरी जानकारी अपने मोबाइल पर पा सकते हैं.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 18, 2020, 9:26 AM IST