
आवश्यक वस्तुओं की सूची में शामिल सैनेटाइजर और मास्क
इंदौर ज़िला प्रशासन ने सैनेटाईजर (Sanitizer) और मास्क (Mask) को आवश्यक वस्तुओं की सूची में शामिल कर लिया है. प्रशासन ने इन वस्तुओं को ज्यादा दाम पर बेचने वालों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है.
कोरोना से घबराएं नहीं
जिला कलेक्टर ने आम जनता से अपील की है कि वे घबराए नहीं, केवल ऐहतियाती उपायों को गंभीरतापूर्वक अपनाएं. इस संबंध में सबसे महत्वपूर्ण पर्सनल हाइजीन मेंटेन करना या व्यक्तिगत साफ सफाई सुनिश्चित करना है.
उन्होंने जानकारी दी कि इंदौर एयरपोर्ट पर थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है और कोरोना से संक्रमण के लक्षण पाए जाने पर एमआरटीवी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा जा रहा है. ये सभी कार्य लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के जारी दिशा निर्देशों के अनुसार किया जा रहा है.गुरु दत्तात्रेय नर्सिंग कॉलेज में आइसोलेशन ट्रीटमेंट
जिला प्रशासन का कहना है कि गुरु दत्तात्रेय कॉलेज शहर से दूर है एवं यहां सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध हैं. उन्होंने कहा कि राज्य स्तर पर इसकी अनुमति प्राप्त होते ही कोरोना के लक्षण वाले संभावित व्यक्तियों को यहां आइसोलेशन में रखा जाएगा. इसका उद्देश्य शहर से दूर कोरोना का ट्रीटमेंट करना है, जहां कम से कम लोग इस संक्रमण से प्रभावित हों.
परिवार के सदस्यों के लिए भी जारी करें एडवाइजरी
जिला कलेक्टर ने सीएमएचओ डॉ प्रवीण जडिया एवं एमजीएम कॉलेज की डीन डॉ ज्योति बिंदल से एक एडवाइजरी जारी करने के लिए कहा है इसके संक्रमण से प्रभावित व्यक्ति के परिवार के सदस्यों को उससे बचाव की सही एवं सटीक जानकारी उपलब्ध हो सकेगी.
मॉस्क का सही तरीके से डिस्पोजल आवश्यक
कलेक्टर ने बताया कि कोरोना वायरस से रोकथाम के लिए उपयोग में लाए जा रहे मास्क का सही डिस्पोजल आवश्यक है. इसके लिए नगर निगम की कचरा गाड़ी में सूखे एवं गीले कचरे के अलावा बने एक बॉक्स में पॉलिथीन में रखकर फेंकना चाहिए क्योंकि ये मास्क सूखे कचरे की श्रेणी में नहीं आता एवं इसका अलग विधि से निपटारा होता है. ये सभी प्रयास कोरोना के संभावित खतरे को रोकने के लिए आवश्यक हैं.
ये भी पढ़ें –
ANALYSIS: विश्वास मत की बजाए अविश्वास प्रस्ताव का सामना क्यों करना चाहते हैं सीएम कमलनाथ?
MP: स्पीकर ने राज्यपाल को लिखा पत्र, 16 लापता विधायकों की वापसी सुनिश्चित कराने का किया आग्रह
Time News Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए इंदौर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 17, 2020, 10:48 PM IST