
दिल्ली में कोरोना से बचाव के लिए मेट्रो कोच को सैनिटाइज किया जा रहा है. (फाइल फोटो: ANI)
Corona Alert: दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए तैयारियां चल रही है. इसके अलावा सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूरी बनाने की भी अपील की गई है.
दिल्ली पुलिस ने आम लोगों से की अपील
दिल्ली पुलिस ने कोरोना वायरस के प्रभाव को रोकने के लिए अपील भी की है. पुलिस ने आम लोगों से से अपील की है कि विरोध, धरना, रैली, मनोरंजन या किसी अन्य उद्देश्य के 31 मार्च, 2020 तक किसी भी स्थान पर इकट्ठा नहीं हो.
Delhi Metro Rail Corporation (DMRC) is undertaking sanitization of metro trains and stations as a precautionary measure to contain the spread of #Coronavirus. pic.twitter.com/V42knX3XwA
— ANI (@ANI) March 17, 2020
ऑफिस आने वालों की हो रही थर्मल स्कैनिंग
कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए दिल्ली पुलिस के कार्यालय में आने वाले विजिटर और पुलिसकर्मियों की थर्मल स्कैनिंग शुरू कर दी है. मंगलवार से इसकी शुरुआत की गई है. दिल्ली पुलिस यहां आने वाले लोगों को हैंड सैनिटाइजर दे रही है. दिल्ली पुलिस ने अपने सारे अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को हैंड सैनेटाइजर और फेस मास्क का प्रयोग करने को कहा है.
एक साथ इकट्ठा नहीं होने का नियम सब पर लागू
कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए सीएम केजरीवाल ने साफ कर दिया था कि 50 लोगों से ज्यादा लोगों को एक साथ इकट्ठा होने की इजाजत नहीं मिलेगी, चाहे वो प्रदर्शन हो या कुछ और. जब मीडिया ने सीएम केजरीवाल से शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रहे लोगों को लेकर सवाल पूछा तो उस पर उन्होंने कहा कि यह नियम सभी पर लागू होगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इसके लिए जिले के डीएम के पास इससे संबंधित कार्रवाई करने का अधिकार है.
31 मार्च तक बंद रहेंगे दिल्ली के जिम, क्लब और स्पा
दिल्ली सरकार ने यहां के सारे जिम, नाइट क्लब और स्पा को 31 मार्च तक बंद रखने का आदेश जारी किया है. इसके साथ ही सीएम केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों से 31 मार्च तक होने वाले शादी समारोहों को टालने की और डेट बढ़ाने की अपील भी की.
ये भी पढ़ें:
IB अधिकारी अंकित शर्मा का हत्यारोपी सलमान 27 मार्च तक न्यायिक हिरासत में
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए दिल्ली-एनसीआर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 17, 2020, 11:46 PM IST