रेलवे ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने और सीटें खाली रहने के कारण 85 ट्रेनें मंगलवार रद्द कर दीं. अधिकारियों ने मंगलवार जोनल रेलवे के कैटरिंग स्टाफ के संबंध में दिशा निर्देश भी जारी किए हैं, जिसमें कहा गया है कि बुखार, खांसी, नाक बहने या सांस लेने में कठिनाई होने वाले किसी भी कर्मचारी को भारतीय रेलवे में खान-पान का जिम्मा देखने के लिए तैनात नहीं किया जाना चाहिए.
अधिकारियों के अनुसार मध्य रेलवे ने 23, दक्षिण मध्य रेलवे ने 29, पश्चिम रेलवे ने दस, दक्षिण पूर्वी रेलवे ने नौ और उत्तर रेलवे ने पांच ट्रेन रद्द की हैं. रद्द की गई ट्रेनों की सूची में लंबी दूरी की कुछ लोकप्रिय ट्रेन भी हैं. दिशा निर्देशों में कैटरिंग सेवा प्रदान करने वाले कर्मचारियों को व्यक्तिगत तौर पर साफ सफाई रखने को कहा गया है.
सभी कैटरिंग कर्मचारियों को मास्क और दस्ताने पहनकर सेवा देने को कहा गया है. कैटरिंग कर्मचारियों को लगातार हाथ धोने का भी निर्देश दिया गया है.मुंबई सहित महाराष्ट्र के कई शहरों में अब प्लेटफॉर्म टिकट खरीदने के लिए 50 रुपये खर्च करने होंगे. पश्चिम रेलवे ने कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए भीड़ कम करने के इरादे से ये दाम बढ़ा दिए हैं. पश्चिम रेलवे डिवीजन में कुल 758 स्टेशन हैं, जिसमें से 450 मेजर स्टेशन हैं. इनमें से करीब 250 स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट के दाम बढ़ाये गए हैं.
ये हैं प्रमुख ट्रेनें:
11007 मुंबई-पुणे डेक्कन एक्सप्रेस 19.3.2020 से 31.3.2020 तक11008 पुणे-मुंबई डेक्कन एक्सप्रेस 18.3.2020 से 30.3.2020 तक
11201 एलटीटी-अजनी एक्सप्रेस 23.3.2020 से 30.3.2020 तक
11202 अजनी-एलटीटी एक्सप्रेस 20.3.2020 से 27.3.2020 तक11205 एलटीटी-निजामाबाद एक्सप्रेस 21.3.2020 से 28.3.2020 तक
11206 निजामाबाद-एलटीटी एक्सप्रेस 22.3.2020 से 29.3.2020 तक
22135/22136 नागपुर-रीवा एक्सप्रेस 25.3.2020 तक
11401 मुंबई-नागपुर नंदीग्राम एक्सप्रेस 23.3.2020 से 1.4.2020 तक
11402 नागपुर-मुंबई नंदीग्राम एक्सप्रेस 22.3.2020 से 31.3.2020 तक
11417 पुणे-नागपुर एक्सप्रेस 26.3.2020 से 2.4.2020 तक
11418 नागपुर-पुणे एक्सप्रेस 20.3.2020 से 27.3.2020
22139 पुणे-अजनी एक्सप्रेस 21.3.2020 से 28.3.2020 तक
22140 अजनी-पुणे एक्सप्रेस 22.3.2020 से 29.3.2020 तक
12117/12118 एलटीटी-मनमाड एक्सप्रेस 18.3.2020 से 31.3.2020 तक
12125 मुंबई-पुणे प्रगति एक्सप्रेस 18.3.2020 से 31.3.2020 तक
12126 पुणे-मुंबई प्रगति एक्सप्रेस 19.3.2020 से 1.4.2020 तक
22111 भुसावल-नागपुर एक्सप्रेस 18.3.2020 से 29.3.2020 तक
22112 नागपुर-भुसावल एक्सप्रेस 19.3.2020 से 30.3.2020 तक
11307/11308 कालाबुरागी-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 18.3.2020 से 31.3.2020 तक
12262 हावड़ा-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस 24.3.2020 और 31.3.2020 को
12261 मुंबई-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस 25.3.2020 और 1.4.2020 को
22221 20, 23, 27 और 30.3.2020 को CSMT-निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस
22222 निजामुद्दीन-सीएसएमटी राजधानी एक्सप्रेस 21, 24, 26 और 31.3.2020 तक
यह भी पढें: UP: योगी सरकार देहाड़ी मजदूरों के खाते में डायरेक्ट भेजेगी पैसे, ये है वजह